बड़ी खबर-(रामनगर) डीएम के निर्देश पर कच्ची शराब के विरुद्ध छापेमारी, भारी मात्रा मे घर मे छुपाकर रख रखी कच्ची शराब बरामद, देखिये Video

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर- जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशन में अवैध कच्ची मदिरा निर्माण एवं अवैध कच्ची शराब भंडारण और बिक्री के अड्डों को समूल विनिष्टकरण के दिशा निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी  महोदय नैनीताल एवं उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 3 रामनगर के मालधन छोर में आबकारी टीम घरों में दबिश दो दबिश के दौरान घरों में अवैध रुप से कच्ची शराब को छुपाकर रखी मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!

मौके पर टीम ने मोहननगर मालधन छोड़ 10 नंबर आदि अलग अलग जगहों पर अवैध कच्ची शराब बेचने एवम् भंडारण करने वालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जारी है और मौके से लगभग कुल 120 लीटर कच्ची शराब बरामदी की गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

मौके पर टीम ने है उक्त व्यक्तियों का नाम श्रीमती सुनिता कौर पत्नी अमर सिंह निवासी मोहननगर पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 में  अभियोग पंजीकृत की कार्यवाही की जा रही है और टीम पूछताछ कर शराब तस्करों को चिन्हित कर आगे की कार्यवाही की जा रहीं हैं उक्त दबिश निरंतर आगे भी जारी रहेगी मौके पर टीम मे उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर रमाकांत बावड़ी प्रधान आबकारी अलका एवं जगवती कार्मिक मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT