रामनगर-रक्षाबंधन पर्व पर किन्नर याना खान ने भाइयों की कलाई पर बांधी रक्षा डोर।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-रामनगर में रक्षाबंधन का पर्व पूरे उल्लास के साथ मनाया गया बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा डोर बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की आपको बता दें कि इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व गुरुवार व शुक्रवार को होने के कारण रामनगर में कुछ लोगों ने रक्षाबंधन का गुरुवार को

पूरे विधि विधान के साथ मनाया पर्व को लेकर किन्नर समाज से जुड़ी मुख्य समाज सेविका याना खान ने भी इस पर्व को पूरे उल्लास के साथ मनाते हुए क्षेत्र के लोगों को बधाई दी तो वही किन्नर या ना खान ने देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल पीरुमदारा शाखा के अध्यक्ष दीपक पाल एवं उनके भाइयों के साथ ही क्रेशर स्वामी नंदा बल्लभ सती उर्फ नंदू की कलाई पर रक्षा डोर बांधते हुए

यह भी पढ़ें 👉  जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर ‌स्थापित होगा ब्लड बैंक और निक्कू वार्डः डीएम

उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए उन्हें मिष्ठान भी खिलाया।

आपको बता दें कि किन्नर याना खान द्वारा गरीबों का बेसहारों की मदद के लिए लंबे समय से कार्य किए जा रहे हैं तो वही उनके द्वारा पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों गरीब परिवारों को राशन व कपडो का भी वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखंड ताड़ीखेत में खंडस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 24 को

इसके अलावा उनके द्वारा ग्राम बसई में चल रहे दिव्यांग बच्चों के स्कूल में जाकर भी बच्चों के साथ बैक कवर बच्चों की परेशानियों को भी दूर कर रही है तो वही दिव्यांग बच्चों को अपने हाथों से भोजन भी खिलाकर बच्चों में खुशी का माहौल भी उत्पन्न कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  विंडफॉल टैक्स हुआ समाप्त-पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट के संकेत

किन्नर याना के इन सभी सामाजिक कार्यों को लेकर लोगों द्वारा उनकी जमकर प्रशंसा भी की जा रही है तो वही उनका कहना है कि ईश्वर ने उन्हें इस ग्रुप में भेज कर गरीब बेसहारों की सेवा करने का जो अवसर दिया है वह उसके लिए हमेशा आगे भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगी।