चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर-रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर एम पी इंटर कालेज में बच्चों की कार्यशाला के दूसरे दिन प्रतिभागियों ने क्राफ्ट्स की बारीकियों को सीखा।कोलकाता से आए चित्रकार प्रनोवेश और टुम्पा ने कागज की लुगदी से विभिन्न प्रकार की आकृतियों को बनाना और उनमें रंग भरना सीखा।
आज की कार्यशाला की शुरुआत प्रख्यात रंगकर्मी सफदर हाशमी को श्रद्धांजलि के साथ हुई।आज ही के दिन नुक्कड़ नाटक दिखाते हुए 1889 में सफदर की हत्या हो गई थी। सफदर के गीत पढ़ना लिखना सीखो ओ मेहनत करने वालो और किताबें करती हैं बातें का सामूहिक वाचन किया गया।दिल्ली से आए प्रेम संगवारी ने चाइनीज व्हिस्पर खेल से बच्चों को कैसे अफवाहें फैलती को समझाया।गांव में भूत डेविल इन द सर्किल खेल से थियेटर में आपसी सामंजस्य को कैसे बनाया जाता है सिखाया।
दिल्ली से आई नृत्य विशेषज्ञ पूजा पांडे ने बच्चो नृत्य की आरंभिक जानकारी दी।उनके द्वारा सांयकालीन स्कूल के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री भी दी गई। टनकपुर महाविद्यालय के डा पंकज उप्रेती ने बच्चों को शास्त्रीय संगीत के बाबत बताया।इस मौके पर कार्यशाला संयोजक नवेंदु मठपाल,नंदराम आर्य,सुभाष गोला, डा डी एन जोशी, खीमसिंह रजवार, हेम पांडे,बालकृष्ण चंद, गौरव शर्मा, शबनम,सुजल मौजूद रहे।




