रुद्रपुर में चोरी कराने वाला संगठित गिरोह दबोचा

ख़बर शेयर करें -

खुलासा
ट्राजिट कैंप थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
आखिरी में पकड़े चौथे आरोपी से 50 ग्राम सोना भी बरामद हुआ


रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल
उधम सिंह नगर जिला पुलिस ने बुधवार को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में जून में हुई एक चोरी के मामले में संगठित खुलासा किया है। इस मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, 21 जून 2022 को अजय कुमार पाठक पुत्र सूर्य कान्त पाठक निवासी ओशिस सिटी फेस -2 गंगापुर रोड थाना ट्राजिट कैम्प रुद्रपुर तहरीर दी थी कि 18 जून 06 से 21 जून के बीच उसके घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व ₹15000 की नकदी चोरी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में संदिग्ध परिस्थितियों मे गोली लगने से युवक की हुई मौत, फैली सनसनी

इसके बाद 19 जुलाई को ट्राजिट कैंप थाना क्षेत्र के कौशल्या एंक्लेव निवासी वी. मतियालागन ने तहरीर दी थी कि घर से लगभग 30 ग्राम सोना , 01 चैन , 01 जोडी टाप्स व नकद एक लाख रुपये चोरी किए गए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

उक्त मामलों में बनाई गई पुलिस टीम ने 25 जुलाई को चार आरोपियों में से तीन ब्रिजेश सक्सैना, सुमित और रवि को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एक अभियुक्त राजीव गंगवार पुत्र भौलाराम गंगवार निवासी केशवपुरम बहेडी फरार था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी सफलता- नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, 1600 इंजेक्शन हुए बरामद

9 अगस्त मंगलवार को शाहगढ चौराहा बहेडी राजीव गंगवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक चमकीला सुनहरा तथा क्रीम रंग का छोटा थेले के अन्दर एक अदद मंगलसूत्र पीली धातु , एक अदद पीली धातु  का 50 ग्राम  टुकडा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने बताया कि उसने एक सोने का हार , 02 जोडी कान के झुमके ,02 सोने की चेन , 02 सोने की अंगुठी,01 सोने का मंगलसूत्र का पेंडल , 01 सोने का मंगलसूत्र , 01 जोडी कान के टाप्स आदि सामान लेकर मेरे पास सुमित व ब्रिजेश आये थे जिसमे से मैने एक अंगूठी तथा एक पेंडल, 01 मंगलसूत्र को छोडकर बाकी सभी सामान को गला दिया था तथा उसके लगभग एक महीने बाद सुमित , ब्रिजेश दोनो फिर मेरे पास एक सोने की अंगूठी व एक जोडी कान के टाप्स लाये थे जिनको मैने किसी को सही दामो मे राह चलते बेच दिया था।

बरामद माल 
1.एक अदद सोने का मंगलसूत्र 
2.एक अदद सोने का टुकडा वजन करीब 05 तोला (50 ग्राम )
 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali