चन्द्रशेखर जोशी
एम0पी0 हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर में आज विद्यालय स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, प्रबंधक विनय कुमार जिंदल, उपप्रबंधक अनिल अग्रवाल, मंत्री अमित गोयल तथा प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वल कर किया।
विज्ञान प्रदर्शनी के संयोजक रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजीव कुमार शर्मा एवं सहसंयोजक विज्ञान शिक्षिका श्रीमती नीलम सुंदरियाल थे।विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक की छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वर्किंग मॉडलों की सहायता से विज्ञान के विभिन्न पहलुओं से अतिथियों तथा अभिभावकों को अवगत कराया। प्रदर्शन में मेवालाल, चेतन स्वरूप, प्रभाकर पाण्डे, गौरव शर्मा,शिवेंद्र चंद, हेम चन्द्र पाण्डे, चारु तिवारी,श्याम मेहरा, प्रेमा नेगी, अंकना शाह, रवि मेहरा,नेहा गुप्ता, के0 सी0 त्रिपाठी, ममता तिवारी आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट मॉडलों को पुरस्कार प्रदान किया गया।


