चौकीदार को अधमरा किया, सीसीटीवी कैमरे तोड़कर 65 हजार रुपये लूटे
रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल
ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा की खन्ना राइस मिल में मंगलवार देर रात घुसे बदमाशों ने तांडव मचाया। बदमाशों ने चौकीदार साधा सिंह(70) पर हमला कर अधमरा कर दिया। इसके बाद वहां से हजारों रुपये लूटकर फरार हो गए।
मालिक ने पहुंचाया अस्पताल
मिल मालिक ने बुधवार सुबह चौकीदार को अधमरी हालत में देखकर अस्पताल पहुंचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मिल मालिक संजीव खन्ना ने बताया कि मिल से 65 हजार रुपये के साथ ही सीसीटीवी की डीवीआर भी गायब है। मिल में तोड़ फोड़ भी की गई है।
पुलिस जांच शुरू
सूचना पर सीओ ओम प्रकाश, कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। घायल चौकीदार को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सीओ का कहना है कि मामले के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। चौकीदार के होश में आने के बाद उससे बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।