हल्द्वानी। कॉर्बेट हलचल
जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड की अधिसूचना के आधार पर जनपद के विकास खंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत के लिए नाम निर्देशन पत्रों की जांच 23 नवंबर को सुबह 10 बजे से कार्यालय समाप्ति तक, नाम वापसी के लिए 24 नवम्बर को सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक, चुनाव चिह्न आवंटन 25 नवम्बर को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तथा मतदान दिनांक 3 दिसबंर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक की जायेगी।
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विकास खंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य के संबंध में ओखलकांडा में ग्राम पंचायत, नामांकन पत्रों की बिक्री, प्राप्ति, जांच नाम वापसी तथा आंवटन स्थल विकास खण्ड कार्यालय परिसर ओखलकांडा तथा विकास खण्ड सभागार ओखलकाण्डा में मतगणना की जायेगी।
धारी में ग्राम पंचायत, नामांकन पत्रों की बिक्री, प्राप्ति, जांच नाम वापसी तथा आंवटन स्थल विकास खण्ड कार्यालय परिसर धारी विकास खण्ड सभागार धारी में मतगणना, विकास खण्ड हल्द्वानी में ग्राम पंचायत, नामांकन पत्रों की बिक्री, प्राप्ति, जांच नाम वापसी तथा आंवटन स्थल विकास खण्ड कार्यालय परिसर हल्द्वानी विकास खण्ड सभागार हल्द्वानी में मतगणना, विकास खण्ड रामगढ़ में ग्राम पंचायत, नामांकन पत्रों की बिक्री, प्राप्ति, जांच नाम वापसी तथा आंवटन स्थल विकास खण्ड कार्यालय परिसर रामगढ, विकास खण्ड सभागार रामगढ़ में मतगणना, विकास खण्ड रामनगर में ग्राम पंचायत, नामांकन पत्रों की बिक्री,प्राप्ति, जांच नाम वापसी तथा आंवटन स्थल विकास खण्ड कार्यालय परिसर रामनगर, विकास खण्ड सभागार रामनगर में मतगणना, विकास खण्ड कोटाबाग में ग्राम पंचायत, नामांकन पत्रों की बिक्री,प्राप्ति, जांच नाम वापसी तथा आंवटन स्थल विकास खण्ड कार्यालय परिसर कोटाबाग, विकास खण्ड सभागार कोटाबाग में मतगणना, विकास खण्ड बेतालघाट में ग्राम पंचायत, नामांकन पत्रों की बिक्री,प्राप्ति,जांच नाम वापसी तथा आंवटन स्थल विकास खण्ड कार्यालय परिसर बेतालघाट, विकास खण्ड सभागार बेतालघाट में मतगणना के साथ ही विकास खण्ड भीमताल में ग्राम पंचायत, नामांकन पत्रों की बिक्री, प्राप्ति, जांच नाम वापसी तथा आंवटन स्थल विकास खण्ड कार्यालय परिसर भीमताल तथा विकास खण्ड सभागार भीमताल में मतगणना की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी गर्ब्याल ने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि उप निर्वाचन हेतु रिक्त पदों/स्थानों का विवरण देते हुये अपने स्तर से गॉवों में मुनादी द्वारा सर्व साधारण को सूचना देना सुनिश्चित करें।