पेपर लीक मामला: यूकेएसएसएससी ने परीक्षा कराने वाली लखनऊ की कंपनी को भेजा नोटिस

ख़बर शेयर करें -

कंपनी को काली सूची में डालने और कानूनी कार्यवाही के संबंध में 7 दिन में जवाब मांगा
आर०एम०एस० टैक्नोसॉल्यूशन के दो कर्मचारी पेपर लीक करने में हो चुके हैं गिरफ्तार

देहरादून। कॉर्बेट हलचल
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पेपर लीक मामले में परीक्षाएं संपन्न कराने वाली लखनऊ की कंपनी आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन को कारण बताओ नोटिस भेजा है। आयोग के सचिव की ओर से भेजे गए नोटिस में कंपनी पर कानूनी कार्रवाई करने और काली सूची में डालने के संबंध में सात दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

सचिव ने भेजा नोटिस
लखनऊ स्थित आर०एम०एस० टैक्नोसॉल्यूशन प्रा.लि. के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजे नोटिस में आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि कंपनी के माध्यम से 4 व 5 दिसम्बर 2021 को करायी गयी स्नातक स्तरीय परीक्षा और दिनांक 26 सितम्बर 2021 को करायी गयी सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक किये जाने के संबंध में स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा की जा रही जांच में पेपर लीक करने में प्रथम दृष्टया आपके संस्थान की संलिप्तता सामने आई है, जो गम्भीर अपराध है। पेपर लीक कराने में आपकी कंपनी के दो कर्मचारी जयजीत दास और अभिषेक वर्मा की गिरफ्तारी भी हुई है।

यूकेएसएसएससी के सचिव की ओर से लखनऊ की कंपनी को भेजा गया नोटिस।

कानूनी कार्रवाई के लिए चेताया

आयोग के सचिव ने आगे लिखा है कि ऐसे में क्यों ना आपके संस्थान के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाते हुए आपकी फर्म को काली सूची में डाल दिया जाय।
इसलिए आप अपने संस्थान का पक्ष आयोग के समक्ष इस पत्र के निर्गत होने की तिथि से एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें। उक्त अवधि में आपके संस्थान का कोई जवाब नहीं मिलने पर मान लिया जाएगा कि संस्थान को इस सम्बन्ध में कुछ नहीं कहना है और आयोग नियमानुसार निर्णय लेगा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali