वारदात…
मोतीहारी कुष्ठ आश्रम में वारदात करने वाला कुष्ठ रोगी गिरफ्तार
20 साल से आश्रम में रह रहे रोगी को डंडे से बुरी तरह पीटा
हल्द्वानी। कॉर्बेट हलचल
हल्द्वानी में बरेली रोड पर मोतीनगर स्थित मोतिहारी कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगी ने दूसरे रोगी को डंडे से पीटकर मार डाला। इससे आश्रम में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
रात गालीगलौज के बाद हुई कहासुनी
ओखलकांडा के धारी स्थित कुंडल गांव निवासी नैनराम (50) कुष्ठ रोग से ग्रस्त होने की वजह से करीब 20 साल से मोतीहारी कुष्ठ आश्रम में रह रहे थे। उनके साथ पिछले करीब 8-10 साल से ऊधमसिंह नगर का खटीमा निवासी सिकंदर राणा भी आश्रम में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि मंगलवार रात नैनराम खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। उसी दौरान सिकंदर उनसे गाली-गलौज करने लगा और दोनों में कहासुनी हो गई।
अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
आश्रम संचालक मोहन सिंह ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे नैनराम और सिकंदर के बीच कहासुनी और गाली-गलौज की आवाज सुनाई दी। जब आश्रम के अन्य लोग वहां पहुंचे तब तक सिकंदर डंडे से पीटकर नैनराम को गंभीर रूप से घायल कर चुका था। इसके बाद उन्होंने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा लेकिन नैनराम की रास्ते में ही मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जान से मारने की धमकी देता था आरोपी
देर रात पुलिस ने आश्रम से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को मृतक की रिश्तेदार देवकी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। नैनराम की साली देवकी ने बताया कि उन्हें भी कुष्ठ रोग है इसलिए वह भी कुछ साल से यहीं रह रही है। शराब पीने का आदी सिकंदर रोजाना गाली-गलौज करता और मारपीट की धमकी देता था। नैनराम ने कई बार उसे पुलिस से शिकायत करने को चेताया। इस पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता। आरोपी अन्य रोगियों को भी जान से मारने की धमकी देता था। इस पर लोगों ने उसके आश्रम में रहने पर आपत्ति जताई थी।
मंगलवार को ही गांव से लौटे थे नैनराम
नैनराम तीन भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। उनके घर में छोटा भाई हरिराम और उसका परिवार है। हरिराम ने बताया कि करीब 15 दिन पहले उनकी बड़ी बहन कमला देवी की कैंसर से मौत हो गई थी। चार दिन पहले नैनराम कुंडल गांव गए थे। बहन के परिवार से मिलकर मंगलवार को ही वापस हल्द्वानी लौटे थे।
पुलिस मौके पर छोड़ गई खून से सनी थपकी
पुलिस पड़ताल में पता चला कि आरोपी ने नैनराम पर कपड़े धोने वाली थपकी और मोटे डंडे से वार किया था। वारदात कर आरोपी ने अपने घर के ही बाहर पड़ी लकड़ियों के गट्ठर पर खून से सनी थपकी फेंक दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो डंडा भी साथ ले गई लेकिन खून से सनी थपकी वहीं छोड़ गई। जब यह बात एसपी सिटी के संज्ञान में आई तब पुलिस थपकी उठाकर लाई।
वारदात के बाद से आरोपी की पत्नी गायब
आरोपी के कमरे में शराब के खाली पव्वों की भरमार थी। उसके कमरे में गैस सिलिंडर के पास रखी मेज के नीचे बड़ी संख्या में खाली पव्वे पड़े थे। साथ ही कुछ रोटियां रखी थी। बताया जा रहा है कि वारदात के समय उसकी पत्नी रोटी बना रही थी। वारदात के बाद से पत्नी गायब है।
यह बोले पुलिस अधिकारी…
मौके पर स्थानीय लोगों से बातचीत हुई। आरोपी से पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद आरोपी के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की धारा 304 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
–हरबंस सिंह, एसपी सिटी, हल्द्वानी