बिग ब्रेकिंग:-श्री केदारनाथ घाटी में ग्लेशियर में फंसे लोग,SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

बुधवार को स्थानीय व्यक्ति द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि कुबेर ग्लेशियर के पास ग्लेशियर की चपेट में आकर कुछ यात्री फंसे है व SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी संतोष रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया की चार व्यक्ति कुबेर ग्लेशियर के पास दोनों ओर से आये ताज़ा ग्लेशियर की चपेट में आने से फंस गए है। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल मोके पर पहुँचकर चारो व्यक्तियों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा में ‘फोर्स तैनाती मोड’ः  ड्रोन निगरानी से लेकर जीरो ज़ोन तक, प्रशासन का अलर्ट प्लान

रेस्क्यू करने के उपरांत व्यक्तियों द्वारा बताया गया की वह यहां पोर्टर का कार्य करते है व आज चारो लिंचोली से श्रीकेदारनाथ जा रहे थे की अचानक कुबेर ग्लेशियर के पास ताज़ा ग्लेशियर की चपेट में आने से मार्ग दोनों ओर से अवरुद्ध हो गया और वे वही पर फंस गये।#SDRF टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अदम्य साहस और वीरता का परिचय देकर चारों व्यक्तियों को समय रहते बचा लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा परिणाम किया निरस्त, पढ़े

व्यक्तियों का नाम

  1. चंदा बहादुर
  2. शेर बहादुर
  3. हरक बहादुर थापा
  4. राम बहादुर

सभी निवासी :- ग्राम – कोतमा मछर, जिला – सुरकेत
आँचल करनाली नेपाल।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

रेस्क्यू टीम का विवरण

  1. मुख्य आरक्षी संतोष रावत
  2. मुख्य आरक्षी महावीर सिंह
  3. आरक्षी तरुण कुमार
  4. आरक्षी राजीव बिष्ट
Ad_RCHMCT