ब्रेकिंग-घोड़ासहन गैंग का एक और सदस्य पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर में विगत समय में पूर्व वनप्लस शोरूम में हुई चोरी वाले मामले में पुलिस को एक और कामयाबी हासिल हुई है पुलिस में घोड़ासहन गैंग के एक और गिरोह के सदस्य को गिफ्तार कर लिया है।बता दे कि जीतू उर्फ चुना, मूवी नईमुद्दीन राजन अर्जुन रोशन विक्रम रियाजुद्दीन प्रमोद पासवान की लगातार तलाश की जा रही थी।एवम घटना में लिप्त नईम देवान व विक्रम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पूर्व अर्द्धसैनिक सम्मेलन : मुख्यमंत्री धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

जो कि वर्तमान में न्यायिक हिरासत में जेल है तथा उक्त गैंग के सदस्य अपने गिरफ्तार साथियों की जमानत के लिए वकील की तलाश में सर से हल्द्वानी आने की सूचना मुखबीर द्वारा सूचना द्वारा प्राप्त हुई जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शहीद पार्क जजी कोर्ट के सामने से घटना में लिप्त अभियुक्त प्रमोद पासवान पुत्र राजेन्द्र पासवान निवासी ग्राम विरता चौक थाना व पोस्ट घोड़ासहन

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति के लालच में बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

जिला मोतिहारी बिहार को गिरफ्तार किया गया,आरोपी के पास से चोरी की घटना में चोरी किया गया एक one plus का मोबाइल फोन जिसकी कीमत 44 हज़ार है उसे बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बोर्ड एग्जाम में 4 लाख की डील! नकल पर्ची के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार

पुलिस टीम में उ0 नि0 प्रकाश पोखरियाल, भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी, राजवीर सिंह नेगी sog प्रभारी, जगदीप नेगी प्रभारी चौकी मगलपडाव, नीतू सिंह ,कानि0 अरुण राठौर संजीत राणा,प्रकाश बडाल,एसओजी कानि0 त्रिलोक सिंह कुंदन सिंह अशोक रावत म0कानि0लीला रावत मौजूद रही।

Ad_RCHMCT