प्रतिबंधित कछुए को काटते पुलिस ने दबोचा तस्कर, 18 किलो मांस बरामद

ख़बर शेयर करें -

दिनेशपुर। यहां पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। थाना क्षेत्र के गांव दुर्गापुर के एक टिन शेड की दीवार के पास कछुए को काटते 18 किलो मांस के साथ दिनेशपुर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कछुआ रखने के मामले में पकड़े गए आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

 मंगलवार को पंतनगर के पुलिस क्षेत्र अधिकारी तपेश कुमार ने थाने में पहुंचकर पत्रकारों को बताया कि दिनेशपुर पुलिस ने रविवार देर शाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बुकसौरा ग्राम पंचायत के गांव दुर्गापुर नंबर एक दुर्गा एनक्लेव से सटे एक टिन शेड की दीवार की आड़ में कछुए को काटकर उसके 18 किलो मांस को बेचने ले जाते तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  वफादारी निकली नकली! भरोसे की आड़ में नौकरानी ने कर डाली लाखों की चोरी

पशु चिकित्सक डॉ. पूजा बढला की टीम ने मांस के टुकड़े का सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजा है। ताकि पता चल सके कौन सी प्रजाति का कछुआ है। बताया कि पुलिस ने दुर्गापुर नंबर एक निवासी संजय बाईन के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। टीम में थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय, उप निरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल प्रमोद कुमार तथा बलवंत सिंह आदि शामिल रहे।

Ad_RCHMCT