देवबंद से बरामद, पुलिस की घेराबंदी होने पर अपहर्ता भागे
हरिद्वार। कॉर्बेट हलचल
हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला से अपह्रत छह साल के मासूम को पुलिस ने सहारनपुर जिले के देवबंद से सकुशल बरामद कर लिया0। पुलिस का दबाव बढ़ने पर अपहरणकर्ता बच्चे को वहां छोड़कर भाग गए। पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। अपहरणकर्ताओं की तलाश में पुलिस टीमें उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में दबिश दे रही हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बच्चे को बरामद करने वाली टीमों की पीठ थपथपाई है।

एसएसपी ने बच्चे को गुलाब जामुन खिलाया
वहीं, सीसीआर में अपने जिगर के टुकड़े को देखते ही मां की आंखें भर आई। बच्चे की मां, पिता, दादा ने बच्चा मिलने के बाद पुलिस कप्तान अजय सिंह और टीमों का आभार जताया। एसएसपी ने बच्चे को गुलाब जामुन खिलाकर गोद में उठाकर दुलार भी किया।
बच्चा सहम गया
छह वर्षीय मयंक अपहरणकर्ताओं के बारे में ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहा है। वह डरा सहमा है। केवल इतना बता रहा है कि उसे मोटरसाइकिल पर दो लोग उठाकर ले गए थे। उसे कहां-कहां रखा और लेकर गए इस बारे में कुछ बता नहीं पा रहा है।

हरिद्वार स्थित मेला भवन में अपहर्ताओं से मुक्त कराने के बाद छह साल के मासूम को गुलाब जामुन खिलाते एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह। फोटो- सोशल मीडिया
नौ दिसंबर को हुआ था अपहरण
शनिवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मेला नियंत्रण भवन स्थित कार्यालय में घटना का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि नौ दिसंबर को रोड़ीबेलवाला मैदान निवासी अरविंद गुप्ता के छह वर्षीय छोटे बच्चे मयंक गुप्ता का अपहरण हो गया था।
तलाश रही थी छह टीमें
बच्चे की मां गंगा की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस और एसओजी की छह टीमें बच्चे की तलाश में लगाई गई थीं। हाईवे से लेकर शहर में अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया।एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी में एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर दो युवक बच्चे को उठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए।
मुजफ्फरनगर तक के सीसीटीवी खंगाले
हरिद्वार से रुड़की और मुजफ्फरनगर तक सीसीटीवी खंगाले गए। अपहरणकर्ताओं की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। शुक्रवार को देवबंद में सीसीटीवी पर उक्त बाइक नजर आई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हंसवाडा देवबंद में एक मंदिर के पास से पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
बच्चा परिजनों के सुपुर्द
पुलिस के पहुंचने की भनक लगने पर बाइक सवार अपहरणकर्ता बच्चे को वहीं छोड़कर फरार हो गए। बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कहा कि आरोपियों की तलाश में टीमें जुटी हैं। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।


