सितारगंज से चोरी ट्रक पुलिस ने 4 दिन में खोज निकाला

ख़बर शेयर करें -

खुलासा
ट्रक चोरी के आरोपी के साथ दो अन्य गिरफ्तार
सीसीटीवी कैमरे के सहारे पकड़े गए तीन आरोपी

सितारगंज। कॉर्बेट हलचल
ट्रक यूनियन गौरीखेडा सितारगंज से 25 अगस्त की शाम चोरी किया गया ट्रक पुलिस ने 4 दिन बाद ढूंढ निकाला। इस मामले में पुलिस ने ट्रक चोरी करने के आरोपी समेत इन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार नहरपार सितारगंज निवासी अहमद ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी 25 अगस्त को ट्रक यूनियन गौरी खेड़ा से उसका 10 टायरा ट्रक (UP25AT-7185) चोरी कर लिया गया।

सीसीटीवी कैमरे खंगाले
पुलिस ने मामला दर्ज कर गौरीखेडा सितारगंज से पुलभट्टा तक सीसीटीवी कैमरे चैक किये, जिसमें चोरी हुआ ट्रक दिखाई दिया। बरेली बरेली रोड पर टोल प्लाजा में ट्रक की लोकेशन नहीं दिखी तो किच्छा रोड की ओर खोजबीन की गई। इसी दौरान ट्रांसपोर्ट नगर पुलभट्टा के अन्दर चोरी ट्रक बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- तमंचे से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था शातिर, पुलिस ने दबोचा

4 टायर और टूलकिट निकाले
बरामदगी के समय ट्रक से पिछले जोडीदार टायरों में से चार टायर व टूल किट गायब थे। पुलिस ने बरामदगी स्थल के पास ग्राम बरी में जैकी ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये। यहां धीमी स्पीड पर सड़क किनारे किच्छा रोड पर ट्रक जाता दिखा, उस समय ट्रक से टायर अलग नही हुए थे। पुलिस ने इसके निकट साबिर की कबाड़ की दुकान चेक तो टुलकिट बैग जिसमें चाबी, पाने और दो बैटरिया बरामद हुई। साबिर ने बताया कि 25 अगस्त की रात ट्रक चलाने वाले ने 5500/- रूपये में इसका सौदा किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

पंचर की दुकान पर मिले टायर और रिम
इसके बाद पुलिस ने ग्राम बरी में रोड पर दोनों साईडों में टायर पंचरों की दुकानों को चैक किया गया तो मोहम्मद जिशान की दुकान से चारों टायर तथा चारों रिम बरामद हुए। जिशान ने पुलिस को बताया कि मनप्रीत सिंह ढील्लन पुत्र हरी सिंह ग्राम साबेपुर सरकंडा सितारगंज ने 35000 रुपए में बेचे।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- इस रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में ट्रक चोरी के मुख्य आरोपी मनप्रीत सिंह (24 वर्ष), साबिर पुत्र कल्लू निवासी ग्राम मीतापुर बहेडी जिला बरेली और जिशान पुत्र इजहार अहमद निवासी ग्राम बरी पर चोरी और साक्ष्य छुपाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali