रामनगर-नया कोसी पुल बेलगढ़ बैरियर के विगत दिवसो में वाहन दुर्घटना को लेकर पुलिस ने सोलर ब्लिंकर ट्रैफिक लाइटें लगवाई

ख़बर शेयर करें -

रामनगर क्षेत्र अंतर्गत नया कोसी पुल बेलगढ़ बैरियर के पास एवं पीरुमदारा चौकी के सामने विगत दिवसो में वाहन दुर्घटना की सूचनाये प्राप्त हो रही थी उपरोक्त सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा यातायात निरीक्षक रामनगर श्री आदेश कुमार को उपरोक्त दोनों दुर्घटना स्थलों का अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वफादारी निकली नकली! भरोसे की आड़ में नौकरानी ने कर डाली लाखों की चोरी

उक्त क्रम में यातायात निरीक्षक रामनगर द्वारा दुर्घटना स्थलों का मौका मुआयना करने पर पाया कि अक्सर उक्त जगह तीव्र मोड़ होने के कारण सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। उपरोक्त सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात निरीक्षक रामनगर द्वारा नया कोसी पुल बेलगढ़ बैरियर के पास एवं पीरुमदारा चौकी के सामने दो सोलर ब्लिंकर ट्रैफिक लाइटें लगवाई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम का अपहरण, छेड़छाड़ का जाल; बच्चे का सौदा हुआ बेनकाब, पुलिस ने पकड़ा गिरोह!

यातायात निरीक्षक रामनगर द्वारा बताया गया कि उपरोक्त सोलर ब्लिंकर ट्रैफिक लाईटों के लगने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

Ad_RCHMCT