उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध घाट हर की पैड़ी में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। ये पोस्टर श्री गंगा सभा द्वारा लगाए गए हैं, जिनमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि अहिंदुओं का प्रवेश निषेध है।
श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि यह कदम 1916 के हरिद्वार म्युनिसिपल बायलॉज के प्रावधानों के तहत उठाया गया है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से धार्मिक मर्यादा का उल्लंघन हो रहा था और प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण यह कदम जरूरी था।
बीते दिनों दो युवकों ने अरबी शेखों की पोशाक पहनकर हर की पैड़ी में प्रवेश किया था। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़कर माफी मंगवाई और चालान किया। जांच में यह भी पता चला कि ये युवक स्वयं हिंदू धर्म के थे।
1916 के म्युनिसिपल बायलॉज के अनुसार, हर की पैड़ी जैसे प्रमुख घाटों पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है और उनका स्थायी निवास भी निषिद्ध है। श्री गंगा सभा का कहना है कि यह कदम केवल धार्मिक मर्यादा बनाए रखने और तीर्थ क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।




