जीजीआईसी की शिक्षिका के आत्महत्या मामले में प्रधानाचार्या गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नई टिहरी। कॉर्बेट हलचल
टिहरी निवासी शिक्षिका के बोराड़ी में आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उस विद्यालय की प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया है शिक्षिका ने अपने सुसाइड नोट में प्रधानाचार्य पर मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
जानकारी के अनुसार 1 अक्टूबर को मोलधार नई टिहरी निवासी विमला गुसाई जो कि राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बोराड़ी में कार्यरत थी, ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। और सुसाइड नोट में अपने विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत अर्चना उनियाल पर मानसिक रूप से उत्पीड़न और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।इस मामले में पुलिस ने आरोपित शिक्षिका अर्चना उनियाल के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मुकदमा नई टिहरी कोतवाली में दर्ज किया था।
रविवार को पुलिस ने बौराड़ी सेक्टर 8 बी निवासी अर्चना उनियाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां सिविल जज सीनियर डिवीजन रिमांड मजिस्ट्रेट रितिका सेमवाल ने आरोपित महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali