प्रियंका अध्यक्ष व महेंद्र मंत्री चुने गए,राजकीय शिक्षक संघ,सल्ट का ब्लॉक अधिवेशन सम्पन्न।।

ख़बर शेयर करें -

प्रियंका अध्यक्ष व महेंद्र मंत्री चुने गए,राजकीय शिक्षक संघ,सल्ट का ब्लॉक अधिवेशन सम्पन्न।।

सल्ट (अल्मोड़ा) 28मई को रा0इ0का0 नैंकणा पैसिया (अल्मोड़ा) में राजकीय शिक्षक संघ का ब्लॉक अधिवेशन सम्पन्न हुआ।

जिसमें ब्लॉक के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया । अध्यक्ष पद पर श्रीमती प्रियंका शर्मा अत्यंत कड़े मुकाबले में विजयी हुईं। मंत्री पद पर महेंद्र सिंह तथा उपाध्यक्ष पद पर मनीषी कुमार निर्वाचित हुए। सुनील कुमार संयुक्त मंत्री तथा महेश रावत संगठन मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।

यह भी पढ़ें 👉  घर दरकने लगे, विस्फोटों ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने बंद कराया रेलवे काम

चूंकि विगत पाँच वर्षों से कभी कोरोना महामारी,कभी आपदा,कभी चुनाव इत्यादि के चलते पूरे प्रदेश में कहीं भी अधिवेशन आयोजित नहीं हो पाए थे। जिस कारण आज के अधिवेशन में शिक्षकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

इस अवसर पर अनेक शिक्षकों ने प्रान्त,मण्डल और जनपद स्तर से आये प्रतिनिधियों के सामने अपनी समस्याओं को रखा और शंका समाधान किया।

प्रान्तीय महामंत्री डॉ0 सोहन सिंह माझिला ,मंडलीय मंत्री डॉ0 कैलाश डोलिया, जनपद उपाध्यक्ष कुलदीप जोशी,ने अपने-अपने स्तर की सभी शिक्षक समस्याओं और शंकाओं का समाधान किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय प्रवक्ता सूंदर सिंह कुँवर व कमलेश ऐड़ी ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कोटाबाग सुरेंद्र सूरी,शिक्षा नेगी,यशपाल सिंह , शशि जोशी,सलमान हुसैन,दीपक जोशी,लोकेश श्रीवास्तव,डॉ0 मो0आरिफ, मुस्तफा नाज़िम, कौसर जहाँ, प्रेमलता,स्वाति रावत,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सल्ट मोहन सिंह रावत समेत अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

Ad_RCHMCT