आजादी के शहीदों की याद में पवलगढ़ में हुआ कार्यक्रम,28 सितंबर तक होंगे कार्यक्रम……………

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

शहीद ए आजम भगतसिंह को उनके जन्मदिन 28 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों से याद किया जाएगा। 6 दिनों तक चलने वाले इन कार्यक्रमों के दूसरे दिन आज राजकीय इंटर कालेज पवलगढ़,कोटाबाग में विभिन्न कार्यक्रम हुए।रचनात्मक शिक्षक मंडल की पहल पर स्कूली बच्चों के लिए हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अज़ीमुल्ला खां द्वारा लिखे प्रयाण गीत हम हैं इसके मालिक हिंदोस्तान हमारा से हुई।फिर जवाहरलाल नेहरू की पुस्तक डिस्कवरी ऑफ इंडिया पर बने सीरियल भारत एक खोज के प्रथम एपिसोड भारत माता की जय को देखा गया।

अपनी बातचीत रखते हुए रचनात्मक शिक्षक मंडल के संयोजक नवेंदु मठपाल ने कहा विगत दस वर्षों से ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षक मंडल स्कूली बच्चों को आजादी के आंदोलन के संग्रामियों से रुबरू कराने का प्रयास कर रहा है ।भगतसिंह ब्रिटिश साम्राज्यवाद विरोधी मुक्ति संघर्ष के उन समस्त वीर नायकों में से अग्रणीय रहे जिन्होंने आजादी की बालिवेदी पर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया जिनकी याद भारतीय जनमानस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी।एक जज्बाती इंकलाबी के रूप में अपनी राजनीतिक जिंदगी शुरू करने वाले भगतसिंह अपने शुरुआती अस्पष्ट विचारों को को चंद वर्षों में ही क्रमश गहन वैज्ञानिक और प्रखर विचारधारा में ढालते चले गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर से चलने वाली रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को लेकर अपडेट

कार्यक्रम संयोजक रसायन विज्ञान प्रवक्ता खीमसिंह रजवार ने कहा भगतसिंह के विचार भारतीय समाज को हमेशा रास्ता दिखाते रहेंगे।6 दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों के बाबत उन्होंने बताया कि ये कार्यक्रम कोटाबाग के विभिन्न विद्यालयों व गांवों में भी आयोजित किए जायेंगें।
कार्यक्रम के दौरान प्रियांशु पुरी. अभिषेक पाठक .पकज सती उमामेहरा .आकांक्षा कांडपाल ,इशिता ममगाई द्वारा
भगतसिंह के लेखों विद्यार्थी और राजनीति,अछूत समस्या,सांप्रदायिक दंगे और उनका इलाज,असेंबली हाल में फेंका गया पर्चा का वाचन भी किया गया। उपस्थित बच्चों को भगतसिंह के जीवन व कार्यों पर गौहर रजा निर्देशित डाक्यूमेंट्री इंकलाब दिखाने के साथ साथ आजादी के आंदोलन के क्रांतिकारी पक्ष को उजागर करती डाक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा दिवस पर हुए सम्मानित

इस दौरान आजादी के आंदोलन के संग्रामियों के जीवन पर केंद्रित पुस्तकों के साथ साथ विशेष रूप से नेशनल बुक ट्रस्ट,एकलव्य जैसे प्रकाशकों की बाल साहित्य पर केंद्रीय पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी बच्चों को भगतसिंह के जीवन व लेखों से संबंधित साहित्य भी दिया गया।इस मौके पर नवेंदु मठपाल,खीम सिंह रजवार, ललित पांगती,हरिशंकर ममगई,विनय ममगई,खुशी गरजोला ऋतु वधानी प्रियांशु भट्ट .अभिषेक सती .रोशनी कश्यप .दिया मेहरा .खुशी मिया आदि मौजूद रहे।