परथोला सड़क निर्माण मांग को लेकर नारेबाजी के साथ धरना जारी।।

ख़बर शेयर करें -

चौखुटिया( गणेश जोशी)-प्रधानमंत्री सड़क के तहत स्वीकृत मासी -परथोला 6 किलोमीटर सडक निर्माण कार्य रुकने से नाराज ग्रामीणों का धरना रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा।

धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों के इस आंदोलन को अब अनेक गांव के जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को दी जायेगी निशुल्क नोटबुक

परथोला,गोगता सहित विभिन्न गांव के लगभग 4 दर्जन ग्रामीण धरने में बैठे।आंदोलन स्थल मासी भूमिया मंदिर तिराहे पर एकत्रित होकर नारेबाजी, प्रदर्शन के साथ सभा कर आंदोलनकारियों ने एक स्वर से कहा कि शीघ्र सवा किलो मीटर से आगे को सडक का निर्माण शुरू नहीं किया गया तो आंदोलन की रणनीति बदलनी पड़ेगी कहा बार-बार विभाग व प्रशासन द्वारा दूरस्थ गांव के लोगों को छला जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  यूसीसी पर सम्मानित हुए सीएम धामी, बोले– ये नया भारत है

आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक सवा किलो मीटर से आगे को निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जाता है आंदोलन जारी रहेगा आवश्यकता पड़ने पर आमरण अनशन के साथ चक्का करने को मजबूर होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में चोरी का खुलासाः पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

चौथे दिन मुख्य रूप से आंदोलन के संयोजक सीताराम जुयाल, बसंती देवी ,भगवत सिंह रावत,तारा देवी, पुष्कर सिंह, उमेश सती, दीपक कुमार, बालम सिंह नेगी ,कुंवर सिंह बंगारी ,लता बंगारी, रमोती देवी, गोपाल सिंह रावत, पूरन सिंह,दयासागर देवतल्ला, शिव दत्त जुयाल, उम्मेदी राम ,भावना जुयाल, गोपाल दत्त, राम सिंह बंगारी, रहे।