ब्रेकिंग-इगास पर सार्वजनिक अवकाश घोषित, आदेश जारी

ख़बर शेयर करें -


उत्तराखंड में इगास पर्व के मौके पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिया गया है।


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ दिनों पहले ही इस बात का ऐलान किया था कि इगास के मौके पर छु्ट्टी रहेगी। सीएम की इस घोषणा पर आधिकारिक मुहर लग गई है। अब उत्तराखंड शासन से इस छुट्टी का आदेश जारी हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सर्किल बार में आग की घटना पर डीएम सख्त; बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित


उत्तराखंड में इगास का पर्व चार नवंबर को मनाया जाएगा। उत्तराखंड के इस लोकपर्व के मौके पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसे लेकर तैयारियां भी चल रहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार


गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पहल पर उत्तराखंड के इस लोकपर्व को लेकर एक नई जागरुकता आई और नई पीढ़ी भी इस पर्व को उल्लास के साथ मनाने लगी।

यहां तक कि अब नेता भी अपने अपने गांवों में पहुंचकर इगास मना रहें हैं। पिछले कुछ सालों में सरकारों ने भी इगास को प्रचलित करने में अहम भूमिका निभाई और इन्ही सब प्रयासों का नतीजा रहा कि लुप्त होता एक लोकपर्व एक नई उर्जा के साथ लौट आया।

Ad_RCHMCT