देहरादून। कॉर्बेट हलचल
लगातार बारिश के चलते मलबा आदि गिरने से बंद 139 मार्गों में से 60 मार्ग पीडब्ल्यूडी ने रविवार को यातायात के लिए खोल दिए। विभाग ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के बंद चल रहे 105 मार्गो में से 14 को खोल दिया है। बाकी बंद
170 सड़कों को खोलने के लिए कार्रवाई जारी है।
कुमाऊं के 12 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप
ऊर्जा विभाग के अंतर्गत राज्य के अधिकतर जनपदों में बिजली आपूर्ति सुचारू है। नैनीताल, चम्पावत तथा पिथौरागढ़ के धारचुला क्षेत्र में 07 गांव, चम्पावत के 01 ग्राम तथा नैनीताल के 04 ग्राम में भारी वर्षा के कारण सप्लाई बाधित है।
SDRF के रेस्क्यू कार्य
उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में पेड़ गिरने से अवरुद्ध मार्ग SDRF ने खुलवाया।
चिन्यालीसौड में एक सूचना के बाद SDRF की टीम ने झील से शव निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया।
रुद्रप्रयाग के रतूड़ा में तिलनी के पास नदी में पड़े शव को निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।
श्री केदारनाथ SDRF टीम ने विवेकानंद अस्पताल में भर्ती महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे हायर सेंटर के लिए हैली में भेजा गया।
हलद्वानी में मुखानी क्षेत्र में बरसाती नाले में शनिवार को बहे व्यक्ति की तलाश जारी है।
देहरादून के डाकपत्थर में नदी में कूद मारकर जान देने वाले डॉक्टर के शव को तलाशी के बाद ढूंढ निकाला व जिला पुलिस के सुपुर्द किया।