रामनगर-(BREAKING) बिना अनुमति फलदार वृक्षों की कटान करते हुए एक व्यक्ति के विरुद्ध वृक्ष संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-बिना अनुमति फलदार वृक्षों की कटान करते हुए एक व्यक्ति के विरुद्ध वृक्ष संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत।।

रामनगर-मौके से काटे गए फलदार वृक्षों के 28 गिल्टो के साथ वृक्ष काटने के उपकरणों( वुड कटर) के साथ गिरफ्तार किया गया।।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

रामनगर-सोमवार को कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त अनुज कश्यप पुत्र राजकुमार कश्यप निवासी जस्सा गांजा कोतवाली रामनगर जनपद नैनीताल

जिसके द्वारा चिलकिया तिराहे के पास बगीचे से फलदार वृक्षों का कटान किया जा रहा था।

को मौके से काटे गए फलदार वृक्षों के 28 गिल्टो के साथ वृक्ष काटने के उपकरणों( वुड कटर) के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जुए की महफिल पर पुलिस का छापा, चौपाल से उठी सलाखों तक की राह

गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ थाना हाजा पर FIR NO- 91/2022 धारा 4/10 उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम 1976 पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम मे उप निरीक्षक मनोज सिंह अधिकारी, कांस्टेबल ललित आगरी,कांस्टेबल तालिब हुसैन,कांस्टेबल आसिफ खान मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT