रामनगर:-श्री अग्रवाल सभा रामनगर द्वारा महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बहुत ही धूमधाम से मनाई गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुबह अग्रवाल सभा भवन में हवन एवं पूजा पाठ का आयोजन किया गया जिसके पश्चात समस्त अग्रवाल समाज के लिए स्वल्पाहार एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई।
शाम को 6:00 बजे से भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सबसे आगे महाराज जी के जीवन चरित्र का गुणगान करते हुए डीजे गाड़ी चल रही थी जिसका नेतृत्व तो अग्रवाल बंधु घुड़सवार अपने पारंपरिक ध्वज को लेकर कर रहे थे।
उनके पीछे पीछे रुद्रपुर से आए हुए 12 ढोलों ने, जो कि बिजली की झालरों से चमक रहे थे, जनता का मन मोह लिया। अग्रवाल समाज के 18 गोत्रों के स्वरूप में अग्रवाल परिवारों से बने हुए 12 बच्चे सभी के लिए कौतूहल का विषय बने हुए थे, जिनकी सुंदरता सबका मन मोह रही थी।
उनके पीछे पीछे महाराजा अग्रसेन जी की भव्य झांकी थी। साथ ही नवयुवक समिति रामनगर द्वारा महाराज जी का भव्य डोला एवं प्रसाद वितरण करता हुआ दरबार चल रहा था। शहर के जाने-माने दोनों बैंड धार्मिक धुनों पर अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। रामनगर के इतिहास में पहली बार मुख्य बाजार को दुल्हन की भांति सजाया गया था। जिधर देखो उधर बिजली की झालरों और फूलों की सज्जा दिखाई दे रही थी।
जगह-जगह पर सांस्कृतिक एवं धार्मिक झांकियों का प्रदर्शन बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा किया गया था। बनारस से आए हुए अघोरी ग्रुप, वृंदावन से आए हुए राधा कृष्ण के 5 जोड़ों ने सबका मन मोह लिया तो दूसरी तरफ 4-4 महाकाली एक साथ जब नृत्य कर रही थी तो लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे थे।
शंकर पार्वती की बहुत ही सुंदर सांस्कृतिक झांकी काशीपुर से आए हुए कलाकारों ने प्रस्तुत की। भारत विकास परिषद, अग्रवाल महिला मंच, गणपति उत्सव समिति, जसपुरिया लाइन युवा वाहिनी, कसेरा लाइन के व्यापारियों, नव युवा समिति ज्वाला लाईन, बजाजा लाइन के युवा व्यापारियों, मित्र मंडल बजाजा लाईन सहित शहर की सभी गणमान्य संस्थाओं एवं हस्तियों ने शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया।
जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई और सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वल्पाहार एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा में विधायक दीवान सिंह बिष्ट भी सम्मिलित हुए। अग्रवाल सभा कार्यकारिणी के अध्यक्ष राकेश जिंदल, मंत्री वेद प्रकाश बंसल, उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल ( घी वाले ) , दीपक अग्रवाल, राजेन्द्र मित्तल, ज्ञान मित्तल, राकेश महंत, केके अग्रवाल,दया फाउंडेशन के संस्थापक मोहित अग्रवाल सहित सैकड़ों अग्रवाल बंधु शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।