रामनगर:-यहाँ झोपड़ी मे लगी भीषण आग,फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग,बड़ी दुर्घटना होने से बचे

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-सोमवार को MDT सेट के माध्यम द्वारा FS RNR बताया गया कि शिवलालपुर पीरुमदारा घर में आग लगने की सूचना है, तत्काल अग्निशमन प्रभारी रामनगर,के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट रामनगर से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए जाकर देखा तो हरि सिंह s/o नारायण सिंह की झोपड़ी में आग लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  स्विफ्ट कार में छुपा था भारी ड्रग्स का माल, पुलिस ने किया खुलासा, तस्कर अभी फरार

जिसे fs. यूनिट द्वारा हाई प्रेशर से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया तथा आग में घरेलू सामान जल गए ओर कोई भी जान-माल की हानि नहीं हुई तथा एक बहुत बड़ी अग्निदुर्घटना होने से बच गई।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

कर्मचारी घटनास्थल पर जवाहर सिंह राणा,प्रह्लाद सिंह गाड़ी न.uk04ga 0346,अजय कुमार ,रविंद्र कंबोज उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT