चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर-लगभग ड़ेढ माह पूर्व कैटरिंग स्वामी के 19 लाख रुपए एवं वाहन चोरी कर फरार हुए ड्राइवर को पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार।।
राकेश कुमार उपरोक्त द्वारा दिनांक 04.12.21 को कोतवाली रामनगर में तहरीर दी कि उनकी रॉकी टैन्ट एन कैटर्स नाम से माता मन्दिर रोड काशीपुर में फर्म है। दिनांक 02-12 2021 को उनका कैटरिंग का कार्य रीवर साईड रिसोर्ट रामनगर में चल रहा था, मेरा ड्राईवर साजिद मेरी गाडी न0 UK 18 A 1186 को उसमें रखे मेरे 1,900,000 (उन्नीस लाख रु०) लेकर गाडी सहित दिनांक 02.12.2021 की रात्रि लगभग 8.00 से 8.30 बजे रीवर साईड रिसोर्ट से गायब है, काफी तलाश करने के बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया तथा उसके पत्नी व बच्चे भी गायब है।
हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्क्राइव जरूर करें।
वादी राकेश कुमार उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना रामनगर पर मु० FIR NO. 671/21 धारा- 381 भा.द.वि. पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 मनोज नयाल चौकी प्रभारी गर्जिया रामनगर के सुपुर्द की गयी।
अभियोग में अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा माल बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के दिशा निर्देशन में उ०नि० मनोज नयाल के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्त की तलाश हेतु लगातार दबिशें दी गयीं चूंकि अभियुक्त काशीपुर में भी किराये के मकान में रहता था तथा घटना के बाद से ही अपने परिवार सहित गायब था तथा अपने पुराने सभी मो0न0 बन्द कर चुका था तब अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार पतारसी-सुरागरसी व मुखबिरों से सूचनाएं प्राप्त की गयी तो अभियुक्त की प्रथम लोकेशन दिल्ली तथा मेरठ में प्राप्त हुयी जहा तत्काल दबिशें दी गयी परन्तु सफलता नहीं मिल सकी।
पुलिस टीम के द्वारा लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सक्रिय रहने का परिणाम यह रहा कि अभियुक्त की लोकेशन रजबपुर जनपद अमरोहा उ०प्र० में प्राप्त हुयी जिस पर अभियुक्त की गिरफ्तार हेतु तुरन्त दबिश देकर अभियुक्त साजिद ऊर्फ राजा को दिनांक 14.01.2022 को रजबपुर, जनपद अमरोहा उ०प्र० से गिरफ्तार कर लिया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गए 19 लाख रुपयों में से 1,850,000 (अठारह लाख पचास हजार रूपये) बरामद किये गये है।
अभियुक्त की निशानदेही पर अभियुक्त द्वारा चोरी की गयी वाहन संख्या UK 18 A 1186 स्विफ्ट डिजायर कार भी अपना कालोनी कुन्डेश्वरी रोड काशीपुर जिला उधम सिंह नगर से बरामद की गयी है।
गिरफ्तारी टीम में
1 उ0नि0 मनोज नयाल प्रभारी चौकी गर्जिया रामनगर
2 कानि0 सन्दीप कुमार
3 कानि0 ललित राम
जनपद की सर्विलांस टीम में किशन शर्मा व कानि0 अनिल गिरी सम्मिलित रहे।
पुरस्कृत चोरी की इतनी बड़ी वारदात के सफल अनावरण एवं शत-प्रतिशत बरामदगी करने पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को 2500 रु के इनाम से पुरस्कृत किया गया है।