अंकिता हत्याकांड पर रामनगर में भी उबाल, आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग

ख़बर शेयर करें -

रामनगर।कॉर्बेट हलचल
पौड़ी जिले में रिजल्ट कर्मचारी अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में रामनगर में भी आक्रोश है। शनिवार को अंकिता के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग पर शहर के संवेदनशील एवं जागरूक नागरिकों ने लखनपुर क्रांति चौक पर प्रदर्शन कर दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग उठाई।


शहर के लखनपुर क्रांति चौक पर आयोजित प्रदर्शन और सभा का संचालन पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष,राज्य आंदोलनकारी और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार


सभा में वक्ताओं ने चिंता जताई कि शासन, पुलिस, प्रशासन की संवेदनहीनता, गैरजिम्मेदारी और जवाबदेही ना होने के कारण महिलाओं के ऊपर यौन उत्पीड़न ,बलात्कार ,हत्या जैसे अपराधों की घटनाएं बढ़ रही है।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने आरोप लगाया कि पर्यटन के नाम पर सरकार, जिस थाईलैंड संस्कृति को बढ़ावा दे रही है, उसी का कारण है अंकिता जैसी तमाम बेटियों पर होटल में रोजगार देने के बहाने देह व्यापार के लिए दबाव बनाया जा रहा है।, उनके मना करने पर उनकी हत्या कर जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पालिका परिसर में पुस्तकालय बनाने की मांग


वक्ताओं ने उत्तराखंड सरकार द्वारा घटनास्थल स्थित रिजॉर्ट को बुलडोजर से गिराने पर सरकार की मंशा पर सवाल उठाते कहा कि सरकार इस कार्रवाई से अपनी पार्टी के नेता के खिलाफ अपराधिक साक्ष्य खत्म कर रही है। इसका फायदा हत्यारोपी को न्यायालय में मामला चलने पर मिल सकता है।

वक्ताओं ने कार्रवाई में विलंब के लिए दोषी पुलिस -प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।
प्रदर्शनकारियों ने अंकिता के परिजनों को मुआवजा देने तथा ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की तथा 2 मिनट का मौन रखकर अंकिता को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के मोहित जोशी को राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि

प्रदर्शनकारियों में प्रभात ध्यानी, मनमोहन अग्रवाल, कैसर राणा , नवीन नैथानी, लालमणि, चिंताराम, किरण आर्य, एसआर टम्टा ,गोपाल असनोड़ा, शिवेंद्र , कौशल्या, एमआर टम्टा, भुवन , योगेश सती, लालता प्रसाद श्रीवास्तव, आनी पाठक, मेघा, नीमा, चिंताराम, जीएस बिष्ट थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali