रामनगर-यहाँ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व पुलिस की छापेमारी,होटल में चल रहा गन्दा धन्धा,2 गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आज शुक्रवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट वह स्थानीय पुलिस टीम रामनगर क्षेत्र के होटल तथा रिसोर्ट के औचक निरीक्षक पर थी । जब उक्त टीम चेकिंग करते हुए होटल गर्जिया बेस्ट रानीखेत रोड रामनगर पर पहुंची तो होटल के एक कमरे में एक युवक व एक युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले, कमरे से अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

जब दोनों से मुक्त संबंध में पूछताछ की गई तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। होटल स्वामी से उक्त संबंध में पूछताछ की गई तो होटल स्वामी ना तो होटल का कोई रजिस्ट्रेशन और ना ही एंट्री रजिस्टर दिखा सका बाद पूछताछ होटल स्वामी शेखर चंद्र मासीवाल पुत्र विशमभर दत्त निवासी रानीखेत रोड रामनगर तथा परविंदर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी धर्मपुर औलिया थाना रामनगर जिला नैनीताल के विरुद्ध fir no 387/23 धारा 3/4/5/6 अनैतिक देश व्यापार निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है, पीड़िता को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। गिरफ्तारी टीमे उप निरीक्षक दीपा जोशी, हेड कांस्टेबल आनंदी सती, महिला कांस्टेबल लक्ष्मी वर्मा, महिला कांस्टेबल दीपा सामंत, महिला कांस्टेबल दीपा सिंह, हेड कांस्टेबल हेमंत सिंह ,कांस्टेबल गगन भंडारी, कांस्टेबल विपिन शर्मा शामिल रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali