रामनगर:-(बिग ब्रेकिंग) यहाँ गौशाला में लगी आग,एक भैंस की जलकर दर्दनाक मौत,1 गंभीर घायल

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

अग्निशमन एवं आपात सेवा केंद्र रामनगर, ntl उत्तराखंड़

रामनगर:-आज शुक्रवार को प्रातः पीरुमदारा चौकी रामनगर ने fs रामनगर के RT सैट के माध्यम से सूचना दी कि पीरुमदारा क्षेत्र करेलपूरी गांव मैं आग लगी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बुज़ुर्गों को मिली आस्था की उड़ान, तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालु, हल्द्वानी से सीएम ने दिखाई हरी झंडी

तत्काल सूचना पाकर Lfm सुशील कुमार दहिया के नेतृत्व में एक फायर यूनिट टीम घटनास्थल गांव करेलपूरी पीरुमदारा के लिए तुरंत रवाना हुए जाकर देखा फायर यूनिट के पहुंचने से पूर्व आग पूर्ण रूप से बुझ चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

तथा आग कृष्ण सिंह नामक व्यक्ति के भैसो की झोपड़ी(गौशाला) में आग लगी थी जिसमें एक भैंस की मृत्यु हो गई तथा दूसरी भैंस बुरी तरह से झुलस गई व एक कटिया तथा भैंस का बच्चा बच गया है। तथा आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के मुक्केबाजो ने 3 पदक जीते……………….

घटना पर निम्न अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद .lfm-सुशील कुमार दहिया,dvr. रमेश बंगारी,fm-दिनेश कुमार,??-रविन्द्र कंबोज,fm दीपक बिष्ट,गाड़ी नंबर गाड़ी नंबर-??19??0048 मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT