रामनगर:-(बिग ब्रेकिंग)-(छात्र संघ चुनाव) एबीवीपी ने एनएसयूआई को रौंदा,आशीष मेहरा बने अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें -

सलीम मलिक

रामनगर:- विधानसभा, विकास खण्ड के बाद शनिवार को पीएनजी महाविद्यालय में छात्र संघ के लिए शनिवार को संपन्न हुए चुनाव में भगवा रंग सिर चढ़कर बोला।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्याशी ने आमने सामने के मुकाबले में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई प्रत्याशी को ऐतिहासिक मतों के अंतर से परास्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जल्द ही बनेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर -  अजय भट्ट

छात्र संघ चुनावों के लिए कुल 2520 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसमें से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी आशीष मेहरा को अभूतपूर्व 1610 छात्र छात्राओं का समर्थन मिला।

जबकि कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के प्रत्याशी योगेश सिंह रावत को विजयी प्रत्याशी के मुकाबले में करीब आधे (855 मत) से ही संतोष करना पड़ा।

सचिव पद पर धीरज रावत ने प्रशांत कुमार को 467 मतों से परास्त किया। सुमित कुमार को 248 मत मिले।

यह भी पढ़ें 👉  विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई- इस रिश्वतखोर अधिकारी को रंगेहाथों किया गिरफ्तार

कोषाध्यक्ष पद पर तुषार जैड़ा ने नरेन्द्र सिंह को पराजित किया। तुषार को 1,397 तथा नरेंद्र को 821 मत प्राप्त हुए।

विवि प्रतिनिधि पद पर पीयूष रावत ने अदिति वोहरा को पराजित किया। पीयूष को 1,387 तथा अदिति को 814 मत प्राप्त हुए।

छात्र संघ के उपाध्यक्ष (छात्र) पद पर प्रदीप चौधरी, उपाध्यक्ष (छात्रा) पद पर खुशी शर्मा, संयुक्त सचिव पद पर अमन बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव पद पर धीरेंद्र पाठक का एक एक नामांकन होने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन तय है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

जबकि कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर किसी का नामांकन नहीं हुआ है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali