रामनगर:-(बिग ब्रेकिंग) यहाँ बाधिन का शव मिलने से मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-सोमवार की कार्बेट टाइगर रिजर्व की ठेला रेंज के ढेला पूर्वी बीट के क०स० 08 में गश्ती दल को गश्त के दौरान एक मृत बाधिन का शव मिला।

गश्ती दल द्वारा तत्काल घटनास्थल के 01 किमी० परिधि की घेराबन्दी कर कॉम्बिंग की गई तथा सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी घटना स्थल का निरीक्षण पार्क वार्डन / उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ द्वारा किया गया कोई भी संदिग्ध वस्तु घटना स्थल के आस-पास नहीं पायी गयी। बाघ के शव का निरीक्षण करने पर सभी अंग मौके पर सुरक्षित पाये गये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

आज मंगलवार को राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण द्वारा जारी एस०ओ०पी० में दिये गये निर्देशों के अनुसार शव विच्छेदन हेतु गठित समिति के सदस्यों डॉ० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा डॉ० आयुष उनियाल, पशु चिकित्साधिकारी, पश्चिमी वृत्त, हल्द्वानी द्वारा शव विच्छेदन किया गया तथा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, जताई जा रही ये संभावना

सैम्पल एकत्रित किये गये जिन्हें परीक्षण हेतु डब्ल्यू०आई०आई० भेजा गया। बाघिन की मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता शव विच्छेदन की रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त चल पायेगा।

शव विच्छेदन के उपरान्त गठित समिति के सदस्यों प्रकाश चन्द्र आर्या, प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर,अमित ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन / उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, कुन्दन सिंह खाती,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पकड़ा गया नकली शराब का जखीरा, एक गिरफ्तार

पूर्व उप प्रभागीय वनाधिकारी तथा एन०टी०सी०ए० द्वारा नामित सदस्य श्री ए० जी० अंसारी, एन०टी०सी०ए० द्वारा नामित सदस्य श्री चन्द्रशेखर सुयाल, द कार्बेट फाउण्डेशन प्रतिनिधि मोहन बधानी, विश्व प्रकृति निधि प्रतिनिधि संदीप गिरि, वनक्षेत्राधिकारी ढेला की उपस्थिति में एन०टी०सी०ए० के मानकों के अनुरूप शव को समस्त अंगों सहित जलाकर निस्तारित कर दिया गया।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali