रामनगर-(बिग ब्रेकिंग) यहाँ बाघ का शव मिलने से मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-शनिवार को गश्त के दौरान एक बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया।मिली जानकारी के अनुसार कार्बेट टाइगर रिजर्व की बिजरानी रेंज के अर्न्तगत बिजरानी दक्षिणी बीट मलानी ब्लॉक क०सं० 18 बिजरानी चौड़ में सांय 05:30 बजे हाथी गश्ती दलों द्वारा एक बाघ मृत अवस्था में देखा गया। सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचित किया तथा वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले, बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने दिया शांति एवं सुरक्षा का पैगाम

तत्पश्चात बाघ के शव विच्छेदन हेतु एन0टी0सी0ए0 के निर्धारित मानकों के अनुसार एक पैनल का गठन किया, जिसमें जिसमें डॉ० दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डॉ० आयुष उनियाल, पशु चिकित्साधिकारी, पश्चिमी वृत्त, हल्द्वानी (नैनीताल). श्री ए०जी० अंसारी, एन०टी०सी०ए० द्वारा नामित प्रतिनिधि तथा विश्व प्रकृति निधि के प्रतिनिधि कृतिका भावे आदि सम्मिलित थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़े खतरे का अलर्ट! शीतलहर से निपटने को प्रशासन की बड़ी तैयारी

पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा मौके पर मृत बाघ का शव विच्छेदन किया गया। पशु चिकित्साधिकारियों द्वारा मृत बाघ का लिंग-मादा तथा आयु लगभग 1.5 वर्ष बताई गई। मौके पर बाघ के नाखून, दांत, हडिडयाँ इत्यादि सभी अंग सुरक्षित पाये गये। शव विच्छेदन के उपरान्त शव के अवशेषों का राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण (एन०टी०सी०ए०) के निर्धारित मानकों के अनुसार जलाकर नष्ट किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने उठाया आत्मघाती कदम

मृत मादा बाघ के अंगों के सैम्पल एकत्र कर परीक्षण हेतु भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून भेजा जा रहा है। मृत मादा बाघ की मृत्यु किन कारणों से हुई, इसकी जांच हेतु उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

Ad_RCHMCT