रामनगर:-(बड़ी खबर) कबाड की आड़ में ला रहे वन संपदा (झूला पत्ता,छिलका गुनिया) के साथ तीन आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-मंगलवार की सुबह आमडंडा पर स्थित वन विभाग के बैरियर पर तैनात कर्मचारियों ने पर्वतीय क्षेत्र से आते हुए एक ट्रक को रोका वन कर्मियों द्वारा इस वाहन में मौजूद तीन लोग घबरा गए।

जिसके बाद वन कर्मियों ने इन तीनों लोगों को हिरासत में लेते हैं वाहन की तलाशी ली इस वाहन में कबाड़ की आड़ में वन संपदा चोरी कर लाई जा रही थी आरोपियों द्वारा वन संपदा को कबाड़ के कट्टों के पीछे छिपाकर लाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  विकासखंड ताड़ीखेत में खंडस्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन 15 व 16 अक्टूबर 24 को

मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ धीरज पांडे ने बताया कि इस मामले में हिरासत में लिए गए तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा वाहन को जप्त करने की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सड़क मार्ग बन्द होने की गलत रिपोर्टिंग करने पर एई पीडब्ल्यूडी को जिलाधिकारी की कड़ी फटकार

उन्होंने बताया कि वाहन में झूला पत्ता एवं 2 कुंटल चीड़ गुलिया बरामद किया गया उन्होंने बताया कि बरामद वन संपदा को बिना अनुमति लाना गैर कानूनी है साथ ही उन्होंने बताया कि यह वन संपदा चमोली जनपद से लाई जा रही थी।