चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख व सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत ने बच्चों को किया ट्रेकशूट और मेडल देकर सम्मानित।।
नैनीताल जिले मे दिनांक 5 दिसम्बर 1 दिवसीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता मैं रामनगर शहर का दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता मैं पूरे जिले से 150 बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
जिसमें रामनगर शहर के नाम कुल 50 से अधिक पदक रहे। जिनमे कांस्य स्वर्ण और रजत पदक शामिल है। तरुण ताइक्वांडो एकेडमी के कोच तरुण भट्ट पूर्व वायुसेना कोच बरेली ने बताया की उनके द्वारा प्रशिक्षित 11 बालक बालिकाओ ने इस प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग किया जिसमे जिसमे 9 स्वर्ण पदक,एक रजत,और कांस्य पदक उनके एकेडमी के बच्चो द्वारा जीता गया।
इस असवर पर रामनगर की ब्लॉक प्रमुख और ढेला से क्षेत्र पंचायत सदस्य रेखा रावत और सांसद प्रतिनिधि इन्द्रर रावत के द्वारा अपने आवास पर बुलाकर सभी विजयी प्रतिभागियों को मैडल पहनाकर एवम ट्रेक शूट देकर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ने कहा कि बेटियों देश का भविष्य है और केंद्र सरकार के द्वारा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा भी दिया गया है। हमे अपने आस पास की बेटियों को हर क्षेत्र मे प्रोत्साहित करने की जरूरत है। भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि इन्द्रर रावत जी ने कहा कि युवाओ को नशे से दूर रखने के लिये खेलो से जुड़ना जरुरी है।।


