रामनगर:-ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर:-बालक वर्ग में संकुल छोई के धर्मेंद्र एवं बालिका वर्ग में संकुल थारी की कल्पना को मिली चैंपियनशिप।
दो दिवसीय विद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन किया गया।

किसान इंटर कॉलेज पीरुमदारा के खेल प्रांगण में मार्च पास्ट एवं 600 मीटर की दौड़ के साथ शुरू हुई कीड़ा प्रतियोगिता का आज दूसरे दिन विभिन्न एथलेटिक एवं टीम प्रतियोगिताओं के साथ समापन हो गया।

ब्लॉक स्तर से चयनित प्रतिभागी अक्टूबर माह में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ मैं संकुल छौई के शंकर प्रथम संकुल सावल्डे के संतोष द्वितीय जबकि संकुल चिलकिया के जगबीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के सख्त निर्देश पर 06 हज़ार से अधिक लापरवाह चालकों पर कार्यवाही,326 वाहन सीज,550 DL निरस्तीकरण

जूनियर बालिका वर्ग में क्रमशः स्वाति संकुल थारी प्रतिज्ञा संकुल गोपाल नगर तथा अलसभा संकुल सावलदे ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लोक नृत्य प्राथमिक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय कालू सिद्ध संकुल जोगीपुरा ने प्रथम जबकि जूनियर वर्ग में कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरु मदारा संकुल थारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  खड़गे ने पत्र गलत पते पर भेजा, राहुल को समझाते तो पत्र लिखने की नौबत नहीं आती : भट्ट 

दो दिन तक चली इस विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं में सुलेख, अंताक्षरी, समूह गान, मानचित्र ,एकांकी ,लोक नृत्य ,अंताक्षरी ,खो खो, कबड्डी आदि की विभिन्न प्रतियोगिताओं में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पूरा दमखम दिखाया।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह, जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ नैनीताल मनोज तिवारी, प्रबंधक सतनाम सिंह, प्रधानाचार्य हरेंद्र चौहान , खेल समन्वयक राजीव रघुवंशी, विमला भंडारी, दिनेश मनराज, नंदराम, विपिन बिहारी, शंकर दत्त पांडे ,सुरेश चौधरी ,दीनदयाल ,रविंद्र कुमार ,सौरभ कुमार ,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश के बीच इस हाइवे में हुआ भूस्खलन, भ्रामक समाचारों पर न दें ध्यान

प्रकाश फूलोरिया मनोज मोहन कश्मीरा ,प्रदीप रावत ,धीरेंद्र राणा ,मनीता कटारिया, विमला धस्माना ,रामगोपाल, सुरेश कुमार, सुरेंद्र चौहान, दिनेश कांडपाल, जगत सिंह बिष्ट, उमा तिरुवा आदि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।