Corbetthalchalहल्द्वानी में आयोजित स्कूल स्टेट चैंपियनशिप में रामनगर के मुक्केबाजों ने अपने पंच का दम दिखाया। प्रतियोगिता में नैनीताल की टीम से प्रेम आर्या, सलोनी और अदिति रावत कुल तीन पदक हासिल किए, दो रजत और एक कांस्य पदक जीतकर प्रदेश में नाम रोशन किया।
कॉर्बेट बॉक्सिंग अकादमी के कोच गोविंद सिंह ने बताया कि स्कूल स्टेट चैंपियनशिप 7 से 9 अक्तूबर तक हल्द्वानी में हुई। बालक व बालिका वर्ग में कॉर्बेट बॉक्सिंग अकैडमी के प्रेम आर्या ने 32 से 34 किग्रा में रजत पदक, सलोनी ने 66 से 70 किग्रा में रजत, अदिति रावत ने 40 से 42 किग्रा में कांस्य पदक जीता।
राम सिंह जलाल बी.ङी.सी, रचना रावत ग्राम प्रधान ने मुक्केबाजों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


