रामनगर-(BREAKING) गेहूं की कटी फसल की खोवे से भूसे के ढेर में लगी भीषण आग,अग्निशमन कर्मियों की तत्परता से बचाया जा सका कई एकड़ भूसे का ढेर,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-(BREAKING) गेहूं की कटी फसल की खोवे से भूसे के ढेर में लगी भीषण आग,अग्निशमन कर्मियों की तत्परता से बचाया जा सका कई एकड़ भूसे का ढेर।।

गेहूं की कटी फसल की खोवे से भूसे के ढेर में लगी भीषण आग
अग्निशमन कर्मियों की तत्परता से बचाया जा सका कई एकड़ भूसे का ढेर

आज शुक्रवार की अपराहन: एमडीटी के माध्यम से फायर स्टेशन रामनगर को सूचना प्राप्त हुई कि रामनगर क्षेत्र के ग्राम मनोरथ सेमल खेडिया मै गेहूं की कटी हुई फसल के खोवे में आग लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे डंपर विवाद से भड़की कहासुनी, फायरिंग की झूठी सूचना देकर फँसा शिकायतकर्ता

जो तेजी से भूसे के ढेर की ओर बढ़ रही है। सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से एक फायर यूनिट आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटना स्थल के लिए रवाना हुए मौके पर जाकर देखा तो आग कटी हुई फसल

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लेकर जल्द होगा बड़ा फैसला

के खोवे में और वहा पर रखे हुए भूसे के ढेर मै लगी थी जो तेज हवा होने के कारण चारों तरफ फैल रही थी और आवासीय घरों की ओर बढ़ रही थी।

फायर स्टेशन यूनिट रामनगर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर एक होज रील की सहायता से तथा उपस्थित जनसमूह द्वारा बीटिंग मैथड के द्वारा आग को बुझाना प्रारंभ किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी का बुधवार को हल्द्वानी दौरा, जानें पूरा कार्यक्रम

आग की स्थिति को देखते हुए फायर स्टेशन रामनगर से एक मोटर फायर इंजन को और बुलाना पड़ा कड़ी मशक्कत के दोनो यूनिट तथा उपस्थित जन समूह द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।

Ad_RCHMCT