चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – मंगलवार को दावका नदी में पंजीकृत ट्रांसपोर्टरो ने खनन उप निकासी गेट पर तालाबंदी कर दी खनन कारोबारियों ने प्रदेश सरकार पर खनन माफियाओं को फायदा पहुंचाने के साथ ही सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए।
मंगलवार को ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में एकत्रित खनन कारोबारियों ने दाबका नदी के उप खनिज निकासी गेट पर तालाबंदी करते हुए सरकार की नई खनन नीति का जमकर विरोध किया ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 3 दिसंबर को इस नदी में खनिज निकासी की अनुमति के बाद नदी को खोल दिया गया था।
उन्होंने कहा कि आज 4 दिन नदी को खुले होने के बाद भी ट्रांसपोर्टरों का उप खनिज ना तो क्रेशर स्वामी खरीद रहे हैं और ना ही कोई स्टॉकिस्ट खरीद रहा है जिस कारण उनके आगे रोजी रोटी के साथ ही बेरोजगारी का संकट गहराने लगा है
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेतों में समतलीकरण के नाम से अवैध खनन कराए जाने की अनुमति दी गई है जिससे खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है कारोबारी में चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।


