चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर – गुरुवार थाना रामनगर में डायल 112 पर अज्ञात कॉलर द्वारा कोसी नदी के किनारे एक बोरी में अज्ञात शव होने की सूचना दी।
जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर के नेतृत्व में थाना हाजा के समस्त अधिकारी/कर्मचारी सूचना पर ग्राम टेढ़ा रामनगर पहुंचे।लेकिन कालर द्वारा मोबाइल नम्बर बंद कर दिया गया। सूचना संदिग्ध प्रतीत होने पर काल करने वाले मोबाइल नम्बर को ट्रेस किया गया।
तो उक्त झूठी सूचना अमन उर्फ फैजान पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम टांडा मल्लू थाना रामनगर उम्र 20 वर्ष ज्ञात हुआ जिसे उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी ने कांस्टेबल हेमंत, संजय, गगन द्वारा 81/83 उत्तराखंड पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। जिसे कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जावेगी।


