रामनगर-(ब्रेकिंग) यहाँ अवैध खनन पर वन विभाग की बडी कार्यवाही एक डम्पर,एक मोटरसाइकिल और एक पिक-अप करी सीज।

ख़बर शेयर करें -


चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर -बुधवार को प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर के नेतृत्व में संयुक्त रात्रि गश्त आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!

रात्रि गश्त में सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी से एक डम्पर UP21 BN 3768 बिना अभिवहन प्रपत्र के पकड़ा गया। वाहन को विभागीय अभिरक्षा में थाना आई०टी० आई० काशीपुर में सीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति की साजिश: विपक्षी को फंसाने के लिए पूर्व जिपं सदस्य ने रच दी खुद की हत्या की कहानी

इसके अतिरिक्त दाबका नदीं से खनन करते एक पिकअप तथा एक मोटर साइकिल सीज कर छोई चौकी में रखा गया हैं।

वहीं प्रभागीय वनाधिकारी तराई बलवंत शाही ने बताया कि आगे भी ये कार्यवाही जारी रहेगी।

Ad_RCHMCT