रामनगर-(BREAKING) वन विभाग की बड़ी कार्यवाही अवैध खनन पर चार डम्पर किये सीज।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – गुरुवार की देर रात्री तराई पश्चिमी वन प्रभाग की संयुक्त टीम ने DFO बलवंत साही के दिशा निर्देश पर बड़ी कार्यवाही की है। जहाँ संयुक्त टीम के द्वारा अवैध खनन में चार डम्पर पकड़े। वाहनों को सीज कर वन विभाग की अभिरक्षा में बन्नाखेड़ा रेंज परिसर में खड़ा किया है। टीम में DFO, SDO रामनगर, RO बैलपड़ाव RO आमपोखरा, बन्नाखेड़ा सहित 25 वन कर्मचारी शामिल ये।