चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर अच्छी खबर गर्जिया गिरिजा मंदिर रविवार से आम श्रद्धालुओ के लिए खोला गया। विधि विधान के साथ मंदिर में पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए माँ गर्जिया मन्दिर के कपाट रविवार से खोल दिए गये हैं।
माता रानी की कृपा से एवं सभी के प्रयास से रविवार दिनांक 5 दिसम्बर 2021 को सभी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए गिरिजा देवी मंदिर के द्वार खुले।
आपको बता दे की विगत 18 अक्टूबर को तेज बारिश आपदा के कारण पुल की सीढ़ियां टूट गयी थी, जिसको मरम्मत के उपरांत रविवार से आम लोगो के लिए खोला गया।


