रामनगर-लगभग 1 सप्ताह पूर्व को वादी जुबैर सिद्दिकी उपरोक्त द्वारा थाना स्थानीय पर अपने भाई सुहैल सिद्दिकी के दिनांक 02.08.22 की रात्रि 21.00 बजे बन्द करने तथा वापिस घर न आने सम्बन्धी लाकर दाखिल की दाखिला तहरीर पर थाना स्थानीय पर मुकदमा एफ आई आऱ नं0 310/22 धारा 365 भादवि पंजीकृत होकर
विवेचना उ0नि0 विजयपाल सिंह के सुपुर्द की गयी । तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के निर्देशन में क्रमशः व0उ0नि0 प्रेमराम विश्वकर्मा , उ0नि0 नीरज चौहान , उ0नि0 विजयपाल सिंह के नेतृत्व में 03 टीमों का गठन कर गुमशुदा की तलाश प्रारम्भ की गयी
तो चोरपानी में गुमशुदा सुहैल की स्टेशनरी की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से एक अल्टो कार द्वारा गुमशुदा की मोटर साइकिल नं0 यू के 04 एल 4832 में टक्कर मारना तथा गुमशुदा सुहैल सिद्दिकी को अल्टो कार में डालने का प्रयास करने की जानकारी प्राप्त हुयी तथा बयान वादी व अन्य साक्ष्यों के संकलन से गुमशुदा सुहैल सिद्दिकी का गुमशुदा की चोरपानी स्थित स्टेशनरी की
दुकान के पास ही रहने वाले हरीश राम की लड़की के साथ कई वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग होने तथा इसी प्रेम प्रसंग के कारण हरीश राम की लड़की द्वारा आत्महत्या करने तथा हरीशराम के परिवार द्वारा सुहैल से रंजिश रखने की जानकारी प्राप्त होने पर उक्त अभियोग में दिनांक 4.08.22 को अभियुक्त भरत आर्या को अपहरण , हत्या करने तथा साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
उक्त अभियोग में प्रकाश में आये दुसरे अभियुक्त दिनेश चन्द्र टम्टा उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु मामूर हुए तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दिनेश चन्द्र टम्टा को गर्जिया के पास सुन्दरखाल से तथा अभियुक्त योगेश उर्फ युवी के उसके घर से गिरफ्तार किया गया
तथा अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो बताया कि चार-पांच साल पहले भरत की बहन पूजा का अफेयर सुहैल से चलता था। पूजा सुहैल से शादी करना चाह रही थी सुहैल ने पूजा के साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसकी जिन्दी बर्वाद कर दी थी और शादी करने से इन्कार कर दिया था।
जिस कारण पूजा ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली थी। भरत तभी से सुहैल से रंजिश रखता था । यह बात भरत ने दिनेश चन्द्र टम्टा , योगेश उर्फ युबी तथा मनोज उर्फ मन्नू नेपाली को बतायी तथा सुहैल सिद्दिकी को मारने की बात कही तथा इस काम में साथ देने के लिए भरत ने उनसे कहा तो उक्त तीनों भी भरत का साथ देने के लिए इस शर्त पर तैयार हुए कि सारा खर्च भरत उठायेगा ।
भरत सारा खर्च करने तथा पुलिस के सामने मामला खुलने पर घटना का सारा जिम्मा अपने उपर लेने की बात तीनों से कही । फिर दिनांक 25/07/2022 को भरत, मनोज उर्फ मन्नू नेपाली तथा दिनेश टम्टा चारों लोग योगेश उर्फ युवी के घर गये । चारों ने युवी के घर पर बैठकर सुहैल सिद्दकी की हत्या करने का पूरा प्लान बनाया।
योजना के तहत दिनांक 02/08/2022 को रात 08.30 बजे करीब योगेश उर्फ युवी अपनी अल्टो कार नं –DL9CP 0209 सिल्वर रंग की लेकर कोटद्वार रोड पर आया । वहां पर पहले से भरत आर्या, मनोज उर्फ मन्नू नेपाली तथा दिनेश टम्टा मौजूद मिले तथा तीनो युवी के साथ उसकी कार मे बैठ गये योजना के तहत फिर ये चारो लोग कार मे बैठकर सुहैल की दुकान से 150 मीटर पहले मोड पर नहर के पास खडे हो गये।
गाडी योगेश उर्फ युवी चला रहा था , फिर इन्होने दिनेश को सुहैल की दुकान की तरफ रैकी करने के लिये भेजा । कुछ समय बाद दिनेश टम्टा वापस आया और बोला कि सुहैल आने वाला है , फिर यह लोग सुहैल के आने का इन्तजार करने लगे कुछ समय बाद करीब रात्रि 9 बजकर 10-15 मिनट पर सुहैल अपनी मोटर साईकिल नं0- UK04L4832 बजाज प्लेटिना से आया।
जैसे ही सुहैल इनके नजदीक पहुंचा तो मैने गाडी स्टार्ट करी तथा कार का पिछला दरवाजा खोल दिया जिससे सोहेल दरवाजे से टकराकर गिर गया।जिससे सुहैल मोटर साईकिल से गिरकर नहर के किनारे सीमेंट के बन्दे पर गिर गया।
जैसे ही सुहैल गिरा भरत तथा दिनेश ने अल्टो कार के अंदर से पहले से रखी हुई लोहे की रॉडे उठायी तथा सुहैल के सिर मे चार –पांच वार किये जब सुहैल मरणासन्न हो गया तो मनोज उर्फ मन्नु नेपाली ने सुहैल के पैर पकडे ,और दिनेश टम्टा तथा भरत ने दोनो हाथ पकड़कर सुहैल की लाश को गाडी के अंदर डाला।
फिर योगेश उर्फ युवी ,भरत आर्या व मन्नु नेपाली सुहैल की लाश को लेकर कानिया चोराहा मालधन चौड होते हुए थाना छजलैट क्षेत्र जनपद मुरादाबाद की तरफ चले, गाड़ी योगेश उर्फ युवी चला रहा था तथा दिनेश टम्टा सुहैल की मोटर साईकिल UK04L-4832 को लेकर इनकी गाडी के पीछे-पीछे आ रहा था ।
उसी बीच मन्नु नेपाली तथा भरत आर्या ने सुहैल की जेब से उसका पर्स आधार कार्ड, पर्स के अंदर रखे 10 हजार रुपये नगद तथा मोबाईल फोन निकालकर दिनेश टम्टा को दिये तथा रास्ते मे दिनेश टम्टा ने सुहैल की हत्या करने मे प्रयुक्त लोहे की रॉड फेक दी तथा भरत आर्या ने उमेदपुर गुरुद्वारे से पहले अपनी रोड झाडियो मे फैक दी।
इन्होने सुहैल की मोटर साईकिल छजलैट मे सड़क के किनारे झाडियो मे छिपा दी सुहैल की मोटर साईकिल से मन्नु नेपाली ने एक प्लास्टिक की बोतल मे पैट्रोल निकालकर रख लिया तथा चारो लोग अल्टो मे बैठकर सुहैल की लाश को लेकर रुद्रा होटल छजलैट के सामने जाने वाले रोड पर करीब 2-3 सौ मीटर आगे जाने के बाद सुहैल की लाश को चारो ने गाडी के अंदर से निकालकर गन्ने के खेत मे फेक दिया।
मन्नु नेपाली ने सुहैल के चेहरे पर पैट्रोल डालकर आग लगा दी। सुहैल की लाश को गन्ने के खेत मे फेकने के बाद ये चारो लोग रामनगर आये तथा रामनगर में हाथीडंगर के पास नहर में गाड़ी धूली तथा गाड़ी के सीटकवर और मेटिंग निकालकर वहीं फेक दी।
फिर चारो युवी के घर गये तथा अपने खून से सने हुए सारे कपडे बदलकर एक कट्टे मे डालकर मन्नु नेपाली को दे दिये कपडो वाला कट्टा मन्नु नेपाली ने अपने पास रख लिया , फिर योगेश उर्फ युवी, दिनेश टम्टा तथा मन्नू नेपाली तीनो लोग योगेश के घर में सो गये तथा भरत अपने घर में सो गया । गाड़ी योगेश ने अपने घर में खड़ी की।
अगले दिन योगेश उर्फ युवी तथा दिनेश टम्टा गाड़ी नं0 DL9CP-0209 को लेकर काशीपुर होते हुए बाजपुर में कार श्रृंगार वाले के यहाँ गये जहाँ इन्होने गाड़ी की सीट कवर व मैटिंग चेंज करायी उसके बाद इन्होने गाड़ी को बेलपड़ाव जंगल में छोड़ दिया।
फिर भरत ने पलिस को चकमा देने व अपने साथियों को बचाने के लिए 03.08.22 को एक अल्टो कार नं0- UP16L-0115 खरीदकर अपने घर मे रख ली तथा वही कार पुलिस को बरामद करायी।
प्रतिवादी – 1-भरत आर्या पुत्र हरीश राम निवासी चोरपानी बुद्धविहार कालोनी रामनगर जिला नैनीताल –गिरफ्तार 04.08.22
2- दिनेश टम्टा पुत्र भोपाल राम निवासी नारायणपुर मूल्या रामनगर , नैनीताल- गिरफ्तार 08.08.22
3- योगेश बिष्ट उर्फ यूवी पुत्र बहादुर सिंह बिष्ट निवासी चोरपानी रामनगर जनपद नैनीताल- गिरफ्तार 08.08.22
4- मनोज सिंह उर्फ मन्नु नेपाली पुत्र भीम बहादुर निवासी शिवनगर चोरपानी रामनगर जिला नैनीताल
बरामदगी – 1- मृतक की जेब से लिए गये 7500रुपये
2- अभियुक्त दिनेश चन्द्रा द्वारा हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड
3- कार अल्टो नं0 DL9CP-0209 मय चाबी
गिरफ्तारी टीम – 1- SHO अरुण कुमार सैनी
2- व0उ0नि0 प्रेम राम विश्वकर्मा,
3- उ0नि0 कश्मीर सिंह,
4- उ0नि0 नीरज चौहान,
5- HCP नन्दन सिंह नेगी ,
6- कानि0 875 सीपी हेमन्त सिंह,
7- कानि0 904 सीपी गगन भण्डारी,
8- कानि0 836 सीपी संजय सिंह,
9- कानि0 297 सीपी भूपेन्द्र सिंह,
10- कानि0 71 सीपी राजेश कुमार