रामनगर-(ब्रेकिंग) झोपड़ी मे लगी आग, फायर के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-शनिवार को समय 12:48 pm पर ऑस्कर 07 द्वारा बताया गया की पूछड़ी मे हनुमान मंदिर के पीछे घर मे आग लगी है।बताया गया है आग खाना बनाने हुए लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आबकारी विभाग की कार्रवाई, पाउच मे पैक कच्ची शराब बरामद

सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से 01 फायर यूनिट आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटना स्थल के लिए रवाना हुए मौके पर जाकर देखा तो आग झोपड़ी मै लगी थी।

यह भी पढ़ें 👉  जेल से छूटा और फिर फर्राटाः  हल्द्वानी पुलिस के जाल में फंस गया नशा तस्कर

जिसे FS यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से एक होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर पंपिंग कर आग को बुझाना प्रारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड स्थापना दिवस पर हल्द्वानी में भव्य सैनिक सम्मेलन, पूर्व सैनिक करेंगे भागीदारी

FS यूनिट द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया बाद समाप्त अग्निशमन कार्य कर FS यूनिट वापस फायर स्टेशन रामनगर उपस्थित हुए।

Ad_RCHMCT