रामनगर-(ब्रेकिंग) यहाँ मादा गुलदार का शव मिलने से मचा हड़कंप।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर – रविवार की देर सायं को छोई ज्वालावन पी डब्लू डी मार्ग में ग्राम नरीपुर छोई में एक मादा गुलदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बुज़ुर्गों को मिली आस्था की उड़ान, तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालु, हल्द्वानी से सीएम ने दिखाई हरी झंडी

तराई पश्चिमी वन प्रभाग के DFO बलवंत शाही ने बताया कि रविवार को ग्राम नरीपुर छोई में एक मादा गुलदार मृत अवस्था में मिला, जिसे किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी हुई प्रतीत होता है।

यह भी पढ़ें 👉  डेढ़ लाख उम्मीदवारों की मेहनत पर पलीता, पेपर लीक मामले में घिरी यूकेएसएसएससी 

गुलदार के सिर में चोट के निशान पाए गए हैं जबकि गुलदार के सभी अंग सुरक्षित पाये गये हैं। गुलदार को सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर कार्यशाला परिसर में सुरक्षित रखा गया ।गुलदार का शव परीक्षण चिकित्सकों के पैनल द्वारा सोमवार प्रातः किया जायेगा।

Ad_RCHMCT