रामनगर-अवैध कोकाठ प्रकाष्ठ के गट्टे बनाकर अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-सोमवार को एक ट्रैक्टर को अवैध कोकाठ प्रकाष्ठ के साथ पकड़ा, व ट्रेक्टर को वन अभिरक्षा में परिसर में खड़ा किया गया गया।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC परीक्षा विवाद: जांच आयोग ने सीएम धामी को दी रिपोर्ट, सीबीआई जांच की सिफारिश

मिली जानकारी के अनुसार तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज की टीम ने चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर लाई जा रही है शीशम की लकड़ी बरामद की।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी बलवंत सिंह शाही ने बताया कि सोमवार को चैकिंग के दौरान
वन विभाग ने ग्राम विक्रमपुर केशोवाला क्षेत्र से वाहन tractor UA 22AW/2859 को अवैध कोकाठ प्रकाष्ठ के गट्टे बनाकर अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बने सुशील कुमार

व वाहन को वन अभिरक्षा में गडप्पू वन परिसर में खड़ा किया गया है।

Ad_RCHMCT