रामनगर-अवैध कोकाठ प्रकाष्ठ के गट्टे बनाकर अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-सोमवार को एक ट्रैक्टर को अवैध कोकाठ प्रकाष्ठ के साथ पकड़ा, व ट्रेक्टर को वन अभिरक्षा में परिसर में खड़ा किया गया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम ने ली करवट: भारी बारिश, लैंडस्लाइड और बिजली गिरने का खतरा

मिली जानकारी के अनुसार तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज की टीम ने चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर लाई जा रही है शीशम की लकड़ी बरामद की।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही: यहां से पकड़े गए तीन साइबर ठग, करोड़ों की ठगी का खुलासा

प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी बलवंत सिंह शाही ने बताया कि सोमवार को चैकिंग के दौरान
वन विभाग ने ग्राम विक्रमपुर केशोवाला क्षेत्र से वाहन tractor UA 22AW/2859 को अवैध कोकाठ प्रकाष्ठ के गट्टे बनाकर अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर बड़ी कार्रवाई, ये अफसर तत्काल प्रभाव से निलंबित

व वाहन को वन अभिरक्षा में गडप्पू वन परिसर में खड़ा किया गया है।

Ad_RCHMCT