रामनगर-अवैध कोकाठ प्रकाष्ठ के गट्टे बनाकर अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

रामनगर-सोमवार को एक ट्रैक्टर को अवैध कोकाठ प्रकाष्ठ के साथ पकड़ा, व ट्रेक्टर को वन अभिरक्षा में परिसर में खड़ा किया गया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों और समस्याओं पर जोर

मिली जानकारी के अनुसार तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बन्नाखेड़ा रेंज की टीम ने चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर लाई जा रही है शीशम की लकड़ी बरामद की।

यह भी पढ़ें 👉  अब पहाड़ों में दौड़ेगी टेक्नोलॉजी की लैब, सीएम धामी ने लैब ऑन व्हील्स को दिखाई हरी झंडी

प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी बलवंत सिंह शाही ने बताया कि सोमवार को चैकिंग के दौरान
वन विभाग ने ग्राम विक्रमपुर केशोवाला क्षेत्र से वाहन tractor UA 22AW/2859 को अवैध कोकाठ प्रकाष्ठ के गट्टे बनाकर अवैध अभिवहन करते हुए पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  ‘दूध का दूध, पानी का पानी’: जमीन कब्जा केस में DGP पहुंचे BJP विधायक

व वाहन को वन अभिरक्षा में गडप्पू वन परिसर में खड़ा किया गया है।

Ad_RCHMCT