रामनगर-कॉर्बेट लिटिल चेम्प्स बना अंडर-12 ” टी.-20 हॉलिडे कप ” का चैम्पियन।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

एम०पी०इंटर कॉलेज के खेल मैदान में कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी (डी. डी .छिम्वाल स्कूल स्थित) द्वारा आयोजित टी०- 20 , अंडर-12 ” हॉलीडे कप “(Holliday cup) मे आज फाइनल मुकाबला ‘कॉर्बेट लिटिल चेम्प्स’ ओर ‘कॉर्बेट टाइगर्स’ टीमों के मध्य खेला गया।

कॉर्बेट टाइगर्स के कप्तान अंशुमन आर्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जो कि गलत साबित हुआ ओर टीम 18 वे ओवर मे मात्र 68 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसमें विनय ने सर्वाधिक 28 रनों का योगदान दिया।

कॉर्बेट लिटिल चेम्प्स की ओर से रुद्र पांचोली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट ओर प्रिया आर्या ने 3 विकेट प्राप्त किए । 69 रनों के लक्ष्य को कॉर्बेट लिटिल चेम्प्स ने 12 वे ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया ओर 6 विकेट से इस फाइनल मुकाबले को जीता।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

तनय पांचोली ओर प्रिया ने 13-13,रनों का योगदान दिया, कॉर्बेट टाइगर्स की ओर से अंशुमन आर्या, युवराज, अयान व विनय ने 1-1 विकेट प्राप्त किया, रुद्र पांचोली को शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया, गौरव सत्यवली ओर पुष्पेश पन्त अंपायर,अदनान रज़ा स्कोरर रहे।

इससे पूर्व इस फाइनल मुकाबले का उद्घाटन कॉर्बेट क्रिकेट क्लब के संस्थापक नवीन जोशी द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया, मुख्य अतिथि नवीन जोशी, सभासद मुन्तज़िर राजा सलमानी, डॉ हारित पांचोली (आई. एम. पी. सी. एल. ) उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी देवेंद्र सिंह रावत , सलीम अंसारी (फायर ब्रिगेड) द्वारा विजेता ओर उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफियां प्रदान करके पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बाल विकास परियोजना रामनगर द्वारा क्षेत्र मैं राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर पोषण दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ‘प्रिया आर्या’ को राहुल बिष्ट द्वारा नकद धनराशि ओर ट्रॉफी प्रदान की गई, बेस्ट बैटर प्रिया आर्या , बेस्ट बॉलर विनय, बेस्ट फील्डर कृतार्थ पाण्डेय बने।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बारिश के बीच इस हाइवे में हुआ भूस्खलन, भ्रामक समाचारों पर न दें ध्यान

नवीन जोशी ने बच्चों को बताया कि खेल का जीवन में क्या महत्व है ओर बच्चों को खेल के साथ अपनी पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान रखना चाहिए , नशे जैसी गलत प्रवृत्ति से हमेशा दूर रहें। दीपक शर्मा, इमरान हुसैन, शाह फ़ैसल, यूनुस अंसारी, शाहनवाज खान , परवेज़ मोबाइल मास्टर एल.आई.यू .सब-इंस्पेक्टर शकील अहमद आदि लोगों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया, कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के कोच मो.इसरार अंसारी ने सभी अतिथियों का उपस्थित होने के लिए धन्यवाद किया ।