रामनगर-आबकारी टीम ने भारी मात्रा मे घर मे छुपाकर रखी कच्ची शराब की बरामद

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-कच्ची शराब पर रामनगर आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व मे कार्यवाही जारी।शनिवार को शिकायत के क्रम में आबकारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में टीम ने अवैध कच्ची शराब निकालने वालो के विरूद्ध मालधन तुमडिया तथा अन्य स्थानों पर चेकिंग कर  क्षेत्र में अवैध रुप से घर में छुपाकर रखी कच्ची शराब बरामद हुई  जिसमे मौके पर आबकारी निरीक्षक रामनगर ने   लगभग 35लिo कच्ची शराब अपने कब्जे में लेकर महेंद्र सिंह निवासी मालधन के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-हल्द्वानी,रामनगर सहित इन जगहों से चोरी करी बाईकों के अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश,12 मोटरसाईकिल बरामद,6 गिरफ्तार,वीडियो

वहीं छापेमारी से कच्ची शराब बेचने और बनाने वालों मे हड़कंप मच गया।
वहीं आबकारी निरीक्षक उमेश पाल ने बताया कि आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- इन जगहों में बालिकाओं से छेड़छाड़ करते हैं नशेड़ी युवक

मौके पर टीम मे मौजूद उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर अलका शर्मा आबकारी सिपाही धर्म सिंह रावत आबकारी सिपाही पी आर डी जवान कुंवर सिंह आदि मौजूद रहे।