रामनगर-आबकारी टीम को सफलता,चैकिंग के दौरान 200 लीटर शराब खाम बरामद

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आज सोमवार को आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिला अधिकारी नैनीताल एवम संयुत्त आबकारी आयुक्त के निर्देशन में एवम जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक  रामनगर ने विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान आबकारी टीम रामनगर ने तुमड़िया डैम मालधन में दबिश दी दबिश के दौरान अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वाले तथा अवैध संचालित भट्टी मिली जिसमे तस्कर टीम को देख भागने लगे तो टीम ने सक्रियता से तस्करों का पीछा किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: आरटीओ सत्यापन कर चुके ऑटो चालकों का पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप

तो तस्कर डैम मे पानी का सहारा लेकर भागने में सफल रहे जिसमे टीम ने बहुत पीछा किया लेकिन तस्करों डैम में बहुत पानी होने का सहारा लेकर भागने में सफल रहे मौके पर टीम ने डैम के किनारे चल अवैध भट्टी तोड़ी मौके पर लगभग 4000kg लहन और ट्यूब बरामद हुईं पूछताछ करने पर अवैध रूप छिपाकर रखी हुई एक माटी कच्चे घर में लगभग 5 से 6 ट्यूब जिसमे लगभग 200 लीटर शराब खाम बरामद हुईं मौके

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) 14 स्नातकोत्तर महाविद्यालयों को मिले प्राचार्य, इनको मिली तैनाती

पर ही टीम ने आस पास के लोगों से पूछा तो बताया कि तारा बाई निवासी तुमड़िया डैम मालधन के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया मौके पर टीम ने अवैध शराब को कब्जे मे लेकर  कच्ची शराब खाम बनाने वालो के  तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग दर्ज करते हुऐ उक्त के खिलाफ तब्दिश की कार्यवाही शुरु की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कार्यकाल समाप्त होने से पहले जिला पंचायत सदस्य ने दिया इस्तीफा

टीम मे मौजूद उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर अलका शर्मा आबकारी सिपाही धर्म सिंह रावत आबकारी सिपाही  कुंवर बोहरा पी आर डी जवान और वाहन चालक भूपेंद सिंह आदि मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali