रामनगर-आबकारी टीम को सफलता,चैकिंग के दौरान 200 लीटर शराब खाम बरामद

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आज सोमवार को आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिला अधिकारी नैनीताल एवम संयुत्त आबकारी आयुक्त के निर्देशन में एवम जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक  रामनगर ने विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान आबकारी टीम रामनगर ने तुमड़िया डैम मालधन में दबिश दी दबिश के दौरान अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वाले तथा अवैध संचालित भट्टी मिली जिसमे तस्कर टीम को देख भागने लगे तो टीम ने सक्रियता से तस्करों का पीछा किया।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा में ‘फोर्स तैनाती मोड’ः  ड्रोन निगरानी से लेकर जीरो ज़ोन तक, प्रशासन का अलर्ट प्लान

तो तस्कर डैम मे पानी का सहारा लेकर भागने में सफल रहे जिसमे टीम ने बहुत पीछा किया लेकिन तस्करों डैम में बहुत पानी होने का सहारा लेकर भागने में सफल रहे मौके पर टीम ने डैम के किनारे चल अवैध भट्टी तोड़ी मौके पर लगभग 4000kg लहन और ट्यूब बरामद हुईं पूछताछ करने पर अवैध रूप छिपाकर रखी हुई एक माटी कच्चे घर में लगभग 5 से 6 ट्यूब जिसमे लगभग 200 लीटर शराब खाम बरामद हुईं मौके

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में गर्भवती महिला से दुष्कर्म, राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर

पर ही टीम ने आस पास के लोगों से पूछा तो बताया कि तारा बाई निवासी तुमड़िया डैम मालधन के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया मौके पर टीम ने अवैध शराब को कब्जे मे लेकर  कच्ची शराब खाम बनाने वालो के  तस्करों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 में अभियोग दर्ज करते हुऐ उक्त के खिलाफ तब्दिश की कार्यवाही शुरु की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-नैनीताल पुलिस अश्व दल में शामिल अश्व रूबी ने 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, नम आंखों से शोक सलामी देकर ससम्मान किया विदा

टीम मे मौजूद उमेश पाल आबकारी निरीक्षक रामनगर अलका शर्मा आबकारी सिपाही धर्म सिंह रावत आबकारी सिपाही  कुंवर बोहरा पी आर डी जवान और वाहन चालक भूपेंद सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT