रामनगर-आज मंगलवार को समय 17=40 फायर स्टेशन रामनगर के एमडीटी के माध्यम से सूचना मिली कि टांडा रामनगर क्षेत्र में पराल में आग लगी है।
सूचना मिलते ही एक फायर यूनिट टीम LFM जवाहर सिंह राणा के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए जाकर देखा तो आग मुकीम पुत्र निजामुद्दीन निवासी चौपड़ा टांडा के खेत में रखी पराल में लगीखेत में रखी पराल में लगी हुई थी। जिसे एफ एस यूनिट द्वारा MFE से पंपिंग कर होज पाइप फैलाकर आग को कड़ी मशक्कत कर पूर्ण रूप से बुझाया गया।
आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया।
आग लगने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
फायर सर्विस टीम-LFM जवाहर सिंह राणा,DVR श्याम सिंह,DVR रमेश बंगारी,FM धर्मेंद्र सिंह,FM पुष्कर सिंह
,FM मनोज कुमार,FM देवेंद्र कुमार,FM शैलेंद्र सिंह मौजूद रहे।




